Farmers Protest: अंबाला के11 गांवों में इंटरनेट सेवाएं बंद, ‘बल्क एसएमएस’ सेवा निलंबित; जानें क्या है हालात

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 6, 2024 14:19 IST2024-12-06T14:19:18+5:302024-12-06T14:19:54+5:30

Farmers Protest: हरियाणा ने 9 दिसंबर तक अंबाला के 11 गांवों में मोबाइल इंटरनेट और बल्क एसएमएस सेवाएं निलंबित कर दीं। यह उपाय संभावित अशांति को संबोधित करता है क्योंकि 101 किसानों का एक समूह न्यूनतम समर्थन मूल्य की मांग को लेकर शंभू सीमा से दिल्ली तक मार्च करने की योजना बना रहा है। सीमा पर भारी सुरक्षा मौजूदगी की खबर है.

Farmers Protest Internet services stopped in 11 villages of Ambala Bulk SMS service suspended Know what is the situation | Farmers Protest: अंबाला के11 गांवों में इंटरनेट सेवाएं बंद, ‘बल्क एसएमएस’ सेवा निलंबित; जानें क्या है हालात

Farmers Protest: अंबाला के11 गांवों में इंटरनेट सेवाएं बंद, ‘बल्क एसएमएस’ सेवा निलंबित; जानें क्या है हालात

Farmers Protest: हरियाणा सरकार ने शुक्रवार को अंबाला जिले के 11 गांवों में मोबाइल इंटरनेट और एक साथ कई लोगों को संदेश भेजने की सुविधा ‘बल्क एसएमएस सेवा’ को नौ दिसंबर तक निलंबित कर दिया। यह निलंबन ‘‘तनाव, विवाद, आंदोलन और सार्वजनिक शांति भंग’’ होने की आशंकाओं के कारण किया गया है, क्योंकि किसानों का एक समूह न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की मांग को लेकर दिल्ली तक मार्च करने की तैयारी कर रहा था।

शुक्रवार दोपहर को अंबाला के डंगडेहरी, लोहगढ़, मानकपुर, ददियाना, बारी घेल, लार्स, कालू माजरा, देवी नगर, सद्दोपुर, सुल्तानपुर और काकरू गांवों में प्रतिबंध लागू कर दिया गया। अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) सुमिता मिश्रा द्वारा जारी आदेश के अनुसार, ये सेवाएं नौ दिसंबर रात 11.59 बजे तक निलंबित रहेंगी।

पंजाब और हरियाणा सीमा पर शंभू बॉर्डर स्थित प्रदर्शन स्थल से 101 किसानों का एक जत्था शुक्रवार को पैदल मार्च शुरू करने वाले हैं। हरियाणा की सीमा पर अत्यधिक संख्या में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है। 

Web Title: Farmers Protest Internet services stopped in 11 villages of Ambala Bulk SMS service suspended Know what is the situation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे