किसान आंदोलन में कोरोना वायरस की एंट्री, दिल्ली में सिंघु बॉर्डर पर तैनात दो आईपीएस अधिकारी हुए संक्रमित

By विनीत कुमार | Published: December 11, 2020 09:06 AM2020-12-11T09:06:51+5:302020-12-11T09:11:54+5:30

दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर तैनात दो आईपीएस अधिकारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। दिल्ली के अन्य बॉर्डर की तरह यहां बड़ी संख्या में आंदोलन कर रहे किसान पिछले 16 दिन से डटे हुए हैं।

Farmers Protest: DCP and Additional DCP at Sindhu border tested Covid 19 positive | किसान आंदोलन में कोरोना वायरस की एंट्री, दिल्ली में सिंघु बॉर्डर पर तैनात दो आईपीएस अधिकारी हुए संक्रमित

दिल्ली: सिंघु बॉर्डर पर तैनात दो IPS अधिकारी कोरोना पॉजिटिव

Highlightsदिल्ली में सिंघु बॉर्डर पर तैनात दो IPS अधिकारी कोरोना संक्रमित हो गए हैं, दोनों अधिकारियों को आइसोलेशन में भेजा गयाअधिकारियों के संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है, किसान आंदोलन का आज 16वां दिनदिल्ली पुलिस की ओर से दी गई आईपीएस अधिकारियों के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी

कृषि बिलों के खिलाफ दिल्ली की सीमा पर जारी किसान आंदोलन में अब कोरोना वायरस महामारी की भी एंट्री हो गई है। दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर तैनात दो आईपीएस अधिकारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। 

इनमें एक डीसीपी और एक एडिशनल डीसीपी हैं। दिल्ली पुलिस की ओर से इस संबंध में जानकारी दी गई है। दोनों अधिकारियों को आइसोलेशन में भेज दिया गया है और उनके संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है।


इस बीच किसान आंदोलन का आज 16वां दिन है। हालांकि, हालात पहले जैसे बने हुए हैं और फिलहाल गतिरोध खत्म होने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। बता दें कि किसान संगठनों ने सरकार का प्रस्ताव भी खारिज किया है और आंदोलन को देशव्यापी बनाने की चेतावनी दी है।

किसानों को आंदोलन को तेज करने की चेतावनी

किसानों ने विरोध को तेज करने की चेतावनी देते हुए कहा है कि वे राजमार्गों के अलावा देश भर में रेलवे पटरियों को भी रोकेंगे। इनका कहना है कि सरकार की पेशकश में कुछ भी नया नहीं है।

किसान नेताओं से अमित शाह भी बात कर चुके हैं। इसी हफ्ते मंगलवार रात किसान नेताओं के एक समूह से उन्होंने मुलाकात की थी लेकिन लगभग चार घंटे की बैठक के बाद भी गतिरोध नहीं टूट पाया। यह बैठक लगभग आधी रात्रि तक चली थी। 

इस बैठक में इस बात का निर्णय किया गया कि सरकार किसान यूनियनों को एक लिखित प्रस्ताव भेजेगी। बुधवार सुबह होने वाली सरकार और किसान यूनियन नेताओं के बीच छठे दौर की वार्ता भी रद्द कर दी गई थी। 

इस बीच बताते चलें कि जैसे-जैसे गतिरोध बढ़ रहा है, दिल्ली बॉर्डर पर किसानों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार एक ओर जहां कुछ किसान वापस अपने खेत में काम के लिए लौटे हैं, वहीं पंजाब से और कई और जत्थे और किसानों का समूह दिल्ली की ओर बढ़ रहा है। 

Web Title: Farmers Protest: DCP and Additional DCP at Sindhu border tested Covid 19 positive

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे