लाइव न्यूज़ :

MP: कॉन्ट्रैक्ट फॉर्मिंग करने वाली कंपनी 200 किसानों से पैसा बटोरकर फरार, प्रशासन ने नहीं की कोई कार्रवाई

By अनुराग आनंद | Updated: February 11, 2021 10:34 IST

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के सैकड़ों किसान, जिन्होंने 2018 में सहजन की खेती के लिए एक अनुबंध किया था, कंपनी उन किसानों को धोखा देकर आराम से फरार हो गई।

Open in App
ठळक मुद्देमध्य प्रदेश के बैतूल जिले के सैकड़ों किसानों ने अपनी समस्या को सुनाते हुए कॉन्ट्रैक्ट फॉर्मिंग को किसानों के साथ धोखा करार दिया है।तीन कृषि सुधार कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन के केंद्र में कॉन्ट्रैक्ट फॉर्मिंग का मुद्दा भी है।

भोपाल: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के बनाए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ देश के कई राज्यों के किसान दिल्ली में आंदोलन कर रहे हैं। किसान आंदोलन के नेताओं का कहना है कि सरकार खेती-किसानी में प्राइवेट कंपनी को बढ़ावा दे रही है, जो सही नहीं है। वहीं, सरकार का कहना है कि कॉन्ट्रेक्ट फॉर्मिंग से किसानों की आय बढ़ेगी।

इस बीच मध्य प्रदेश के बैतूल से एक मामला सामने आ रहा है कि यहां कॉन्ट्रैक्ट फॉर्मिंग करने आई कंपनी ने 200 भोले-भाले किसानों को अपना शिकार बना लिया। 

इंडिया टुडे के मुताबिक, कंपनी ने किसान को अधिक लाभ का लोभ दिया और 2018 में सहजन की खेती के लिए कॉन्ट्रैक्ट किया। अब किसानों को धोखा देकर कंपनी भाग गई और किसानों को केस तक दर्ज कराने में संघर्ष करना पड़ रहा है।

बैतूल जिले के सैकड़ों किसानों ने अपनी समस्या सुनाते हुए कॉन्ट्रैक्ट फॉर्मिंग को धोखा बताया-

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के सैकड़ों किसानों ने अपनी समस्या को सुनाते हुए कॉन्ट्रैक्ट फॉर्मिंग को किसानों के साथ धोखा करार दिया है। किसानों का कहना है कि कोई कंपनी एक साथ सैकड़ों किसानों को धोखा देकर इतना आसानी से चली गई और केस तक नहीं दर्ज हुआ। किसानों का कहना है कि वह कई माह से कंपनी के खिलाफ कार्रवाई के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं।

तीन कृषि सुधार कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन के केंद्र में कॉन्ट्रैक्ट फॉर्मिंग का मुद्दा भी है। किसानों ने आशंका है कि यदि कृषि क्षेत्र में प्राइवेट कंपनी को अनुमति दी गई और कंपनी के साथ अनुबंध को मानने में किसानों ने इनकार कर दिया तो उन्हें नए कृषि कानून के तहत उनकी भूमि से बेदखल कर दिया जाएगा।

बैतूल जिले के एक किसान ने बताया कॉन्ट्रैक्ट फॉर्मिंग की सच्चाई-

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के ग्राम भैसदेही गांव में पांच एकड़ जमीन के मालिक 30 वर्षीय नदीम खान के अनुसार, कंपनी की पहचान UWEGO Agri Solutions Private Limited के रूप में की गई थी, जिसे राज्य सरकार के बागवानी विभाग द्वारा किसानों के बीच लाया गया था।

किसान ने कहा कि मैंने राज्य सरकार के बागवानी विभाग की सिफारिशों पर भरोसा करके सितंबर 2018 में एक प्राइवेट कंपनी के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किया था। अनुबंध के अनुसार, मुझे हस्ताक्षर के समय प्रति एकड़ 20,000 रुपये का भुगतान करना था। मैंने अपनी दो एकड़ जमीन का पंजीकरण कराया और 40,000 रुपये जमा किए थे।

कंपनी ने दावा किया था वह हमें शुरू में बीज या पौधे और तकनीकी ज्ञान प्रदान करेगा और उपज होने के बाद फसल भी कंपनी ही खरीदकर ले जाएगी।

किसान का कहना है कि पैसा जमा करने के बाद उसे पौधे ही नहीं दिए गए और 17 सितंबर, 2019 को पहली बार किसान ने जिला कलेक्टर को मामले की सूचना दी। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई और इसके बाद किसानों ने कई शिकायतें की हैं लेकिन कुछ भी नहीं हुआ है।

किसानों ने भरोसा करके कंपनी को पैसा तो दिया लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला-

नदीम इस क्षेत्र के 200 से अधिक किसानों में से एक हैं, जिसे कॉन्ट्रैक्ट फॉर्मिंग के नाम पर कंपनी ने ठगा है। ऐसे सैकड़ों किसान हैं जिन्होंने भरोसा करके पैसा तो दिया लेकिन उन्हें वापस पैसा नहीं मिला।

एक अन्य किसान ने मीडिया को बताया कि फसल के खरीद का सवाल ही नहीं उठता क्योंकि ज्यादातर किसानों को पौधे नहीं मिले जबकि कुछ लोगों को पौधा मिला भी तो वह बच नहीं पाई।

टॅग्स :किसान आंदोलनबेतुलमध्य प्रदेशभारत
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत