किसान आंदोलन को मजबूत बनाने के लिए जींद में किसानों की बैठक

By भाषा | Updated: November 16, 2021 20:36 IST2021-11-16T20:36:31+5:302021-11-16T20:36:31+5:30

Farmers' meeting in Jind to strengthen the farmers' movement | किसान आंदोलन को मजबूत बनाने के लिए जींद में किसानों की बैठक

किसान आंदोलन को मजबूत बनाने के लिए जींद में किसानों की बैठक

जींद,16 नवंबर हरियाणा के जींद में मंगलवार को संयुक्त किसान मोर्चा का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें आंदोलन को मजबूत करने और विस्तार देने के लिए प्रदेशभर में पैदल, साइकिल, मोटरसाइकिल, ट्रैक्टर एवं अन्य वाहनों से यात्रा निकालने का निर्णय किया गया ।

मोर्चा के एक पदाधिकारी ने बताया कि सम्मेलन में गांव स्तर पर संयुक्त मोर्चा की कमेटियों का गठन करने पर निर्णय किया गया ।

उन्होंने बताया कि इस दौरान 19 नवंबर को हांसी एसपी कार्यालय के बाहर ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने का आह्वान किया गया। इसके अलावा 24 नवंबर को छोटूराम जयंती किसान-मजदूर संघर्ष दिवस के रूप में मनाने का निर्णय किया गया । उन्होंने बताया कि 26 नवंबर को सभी बॉर्डरों पर संख्या बढ़ाने तथा 29 नवंबर को 500 किसानों के जत्थे के संसद कूच करने का निर्णय भी लिया गया।

इस सम्मेलन में विभिन्न किसान संगठनों के 20 से ज्यादा प्रतिनिधियों के अलावा काफी संख्या में किसानों ने भाग लिया।

वक्ताओं ने साफ कहा कि जब तक तीनों कृषि कानून रद्द नहीं होते और सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी नहीं देती तब तक किसी भी सूरत में आंदोलन खत्म नहीं होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Farmers' meeting in Jind to strengthen the farmers' movement

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे