पंजाब में किसानों ने भाजपा नेता के घर का घेराव करने का प्रयास किया

By भाषा | Updated: December 26, 2020 00:59 IST2020-12-26T00:59:24+5:302020-12-26T00:59:24+5:30

Farmers in Punjab try to encircle the house of BJP leader | पंजाब में किसानों ने भाजपा नेता के घर का घेराव करने का प्रयास किया

पंजाब में किसानों ने भाजपा नेता के घर का घेराव करने का प्रयास किया

चंडीगढ़, 25 दिसंबर भारती किसान यूनियन (राजेवाल) का समर्थन करने वाले किसानों ने शुक्रवार को जालंधर में पंजाब भाजपा के एक नेता के घर का घेराव करने का प्रयास किया, जहां पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था।

पुलिस ने कहा कि किसानों ने बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की और पुलिस ने उन्हें ऐसा करने से रोका, जिसके बाद हंगामा हुआ और कुछ किसानों की पगड़ियां निकल गईं

जालंधर में भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर पर एक कार्यक्रम चल रहा था, जिसमें एक एलईडी स्क्रीन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसानों को संबोधन भाजपा कार्यकर्ताओं को दिखाया जा रहा था।

हालांकि, बीकेयू (राजेवाल) ने इसका विरोध करते हुए दावा किया कि यह आरोप "गलत" है।

पुलिस ने कहा कि उन्होंने किसानों की पगड़ी नहीं उतारी। पुलिस ने कहा कि हंगामे के दौरान जब पुलिस वालों ने किसानों को रोकने की कोशिश की तभी पगड़ी उतर गई होंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Farmers in Punjab try to encircle the house of BJP leader

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे