किसानों ने गाजियाबाद के यूपी गेट पर प्रदर्शन किया

By भाषा | Published: November 29, 2020 12:20 AM2020-11-29T00:20:07+5:302020-11-29T00:20:07+5:30

Farmers demonstrated at UP Gate in Ghaziabad | किसानों ने गाजियाबाद के यूपी गेट पर प्रदर्शन किया

किसानों ने गाजियाबाद के यूपी गेट पर प्रदर्शन किया

गाजियाबाद, 28 नवंबर उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जनपद स्थित यूपी गेट पर शनिवार को भारी संख्या में किसानों ने धरना-प्रदर्शन किया।

भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष राकेश टिकैत के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे किसानों ने कहा कि जब तक केंद्र सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य को जारी रखने के संबंध में लिखित आश्वासन नहीं देती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

टिकैत ने कहा कि संगठन से जुड़े किसान दिल्ली के बुराड़ी मैदान नहीं जाएंगे, जहां धरना-प्रदर्शन की इजाजत दी गई है। आंदोलनरत किसान रविवार को आगे के कदमों को लेकर निर्णय करेंगे।

इससे पहले दिन में टिकैत के नेतृत्व में किसानों ने मोदी नगर से जिले में प्रवेश किया और इसके बाद वे राजनगर एक्सटेंशन और मोहन नगर होते हुए यूपी गेट पहुंचे।

पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए गाजियाबाद पुलिस विशेष सतर्कता बरत रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Farmers demonstrated at UP Gate in Ghaziabad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे