जींद(हरियाणा) , 14 अप्रैल जिले में दनौदा गांव की अनाज मंडी में बारदाने की कमी से परेशान किसानों ने बुधवार को हिसार-चंडीगढ़ राजमार्ग को अवरूद्ध कर दिया और सरकार एवं मंडी प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
प्रदर्शनकारी किसानों ने आरोप लगाया कि मंडी के अधिकारी उनकी समस्याओं को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि किसानों के राजमार्ग के अवरूद्ध करने से इसके दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतार लग गई।
उन्होंने बताया कि सदर थाना प्रभारी सोमबीर ढाका ने मौके पर पहुंचकर किसानों को आश्वासन दिया कि संबद्ध अधिकारियों से बात हो चुकी है और जल्द ही बारदाना मंडी में पहुंच जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।