सरकार के रवैये और अहंकार से दुखी हैं किसान:दीपेंद्र हुड्डा
By भाषा | Updated: September 6, 2021 20:43 IST2021-09-06T20:43:34+5:302021-09-06T20:43:34+5:30

सरकार के रवैये और अहंकार से दुखी हैं किसान:दीपेंद्र हुड्डा
सोनीपत (हरियाणा), छह सितंबर राज्यसभा सदस्य एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने सोमवार को आरोप लगाया कि आज देश के किसान भाजपा सरकार के रवैये और अहंकार से दुखी हैं इसलिए वे आंदोलन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसानों की सभी मांगें जायज हैं और देश का नागरिक व किसान का बेटा होने के नाते वह आंदोलनकारियों की मांगों का पूर्ण समर्थन करते हैं।
हुड्डा ने सोनीपत में खरखौदा हलके के गांव मटिण्डू स्थित चौधरी सुमेर प्रधान के निवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये और परिवारजनों को ढांढस बंधाया।
इस दौरान कांग्रेस नेता ने कहा कि पिछले 10 महीनों से किसान शांति और संयम के रास्ते पर चलते हुए समझदारी से आंदोलन कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जिस बेदर्दी से हरियाणा में किसानों की आवाज़ को कुचलने के प्रयास हुए वो देश के इतिहास में काला अध्याय बन गए हैं।
करनाल में हुई लाठीचार्ज की घटना की निंदा करते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने आरोप लगाया कि अगर किसानों के सिर फोड़ने का आदेश देने वाले अधिकारी पर कार्रवाई नहीं हुई तो ये स्पष्ट है कि अधिकारी ने मुख्यमंत्री और सरकार की शह पर बर्बर लाठीचार्ज का आदेश दिया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।