मिजोरम में अफ्रीकी स्वाइन ज्वर के फैलने से पशुपालक परेशान

By भाषा | Published: June 3, 2021 03:46 PM2021-06-03T15:46:16+5:302021-06-03T15:46:16+5:30

Farmer upset due to outbreak of African swine fever in Mizoram | मिजोरम में अफ्रीकी स्वाइन ज्वर के फैलने से पशुपालक परेशान

मिजोरम में अफ्रीकी स्वाइन ज्वर के फैलने से पशुपालक परेशान

आइजोल, तीन जून मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथंगा ने कहा कि राज्य में कोविड-19 महामारी के बीच पशुओं में अफ्रीकी स्वाइन ज्वर (एएसएफ) फैल गया है जिस वजह से कई जानवरों की मौत हो गई है।

अफ्रीकी स्वाइन फीवर की वजह से मिजोरम में दो महीनों में 4751 से अधिक सुअरों की मौत हो गई है।

जोरमथंगा ने बुधवार को ट्विटर पर कहा, “मिजोरम राज्य अपने पशुधन क्षेत्र को लेकर चिंतित है। सुअर पालने वाले किसान परेशान हैं और उनकी आर्थिक स्थिति दांव पर है।”

राज्य पशुपालन एवं पशु चिकित्सा विज्ञान विभाग के अधिकारियों के अनुसार, एएसएफ 21 मार्च से अब तक 4,751 सूअरों और सूअरों के बच्चों की जान ले चुका है जिस वजह से 19 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

उन्होंने बताया कि 21 मार्च को सबसे पहले दक्षिण मिजोरम के लुंगलेई जिले में इस संक्रामक रोग का पहला मामला आया था और इसके बाद से जिले में 2552 सुअरों की मौत हो गई है। इसके बाद आइजोल जिले में 1565 सुअर मारे गए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि कम से कम 99 गांवों और इलाकों को ‘संक्रमित क्षेत्र’ घोषित किया गया है।

उन्होंने बताया कि राज्य के 11 जिलों में से नौ जिले एएसएफ से प्रभावित हैं तथा बुधवार को 98 और सुअरों की मौत हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Farmer upset due to outbreak of African swine fever in Mizoram

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे