किसान आंदोलन : युवाओं ने सिंघू बॉर्डर पर किसानों के समर्थन में संदेश लिखे पतंग उड़ाए

By भाषा | Updated: December 26, 2020 19:55 IST2020-12-26T19:55:39+5:302020-12-26T19:55:39+5:30

Farmer Movement: Youths fly kites in Sindhu border, writing messages for farmers | किसान आंदोलन : युवाओं ने सिंघू बॉर्डर पर किसानों के समर्थन में संदेश लिखे पतंग उड़ाए

किसान आंदोलन : युवाओं ने सिंघू बॉर्डर पर किसानों के समर्थन में संदेश लिखे पतंग उड़ाए

नयी दिल्ली, 26 दिसंबर नए कृषि कानूनों के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करने के लिए लाउडस्पीकर, सोशल मीडिया और पर्चों का सहारा लेने के बाद सिंघू बॉर्डर पर डेरा डाले युवाओं के एक समूह ने अपने संदेशों को फैलाने के लिए एक नया तरीका खोजा है। वे नारे लिखे पतंग सिंघू बॉर्डर पर उड़ा रहे हैं।

इन युवाओं ने शनिवार को पतंग उड़ाए जिन पर ‘ किसान नहीं तो भोजन नहीं’, ‘ हम किसान हैं, आतंकवादी नहीं’ जैसे नारे लिखे थे।

पतंग के जरिये अपने संदेश फैलाने का विचार सुरदीप सिंह का है। उन्होंने कहा कि शायद ये पतंग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री के आवासों तक पहुंचेंगे तब वे संभवत: समझेंगे कि हम क्या चाहते हैं।

युवाओं ने कहा कि शाम को हम इन पतंगों की डोर काट देंगे जिससे हमारे संदेशों को और लोगों तक पहुंचाने व हमारी लड़ाई के प्रति जागरूकता फैलाने में मदद मिलेगी।

सिंघू बॉर्डर पर करीब तीन हफ्ते से डेरा डाले युवा किसानों ने कहा कि विरोध करने का यह नवोन्मेषी तरीका यथासंभव अधिक से अधिक लोगों तक हमारे संदेश पहुंचाने के लिए है।

सिंह का विरोध करने का तरीका जल्द ही प्रदर्शन स्थल पर लोकप्रिय हो गया और कई प्रदर्शनकारी भी अलग-अलग रंगों और संदेश लिखे पतंग उड़ाते देखे गए।

पतंगबाजी में शामिल हरियाणा के सिरसा के कर्मवीर ने कहा, ‘‘यहां मौजूद लोग शांतिपूर्ण तरीके से किसानों की आवाज दूर-दूर तक पहुंचाने का हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। कुछ फेसबुक पर लाइव कर रहे हैं कुछ पर्चे बांट रहे हैं और अब यह किया जा रहा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हर तरह के प्रदर्शन का यहां स्वागत है और हम सभी को इनका समर्थन करना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Farmer Movement: Youths fly kites in Sindhu border, writing messages for farmers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे