किसान नेता राकेश टिकैत और राजद विधायक सुधाकर सिंह ने नीतीश सरकार पर बोला जोरदार हमला

By एस पी सिन्हा | Published: February 26, 2023 05:52 PM2023-02-26T17:52:17+5:302023-02-26T17:52:17+5:30

बिहार के कैमूर जिले के चांद प्रखंड पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत और सुधाकर सिंह ने किसानों के हक में आवाज बुलंद करते हुए बताया कि सरकार किसानों के हक मारने की नीति पर काम कर रही है।

Farmer leader Rakesh Tikait and RJD MLA Sudhakar Singh strongly attacked Nitish government | किसान नेता राकेश टिकैत और राजद विधायक सुधाकर सिंह ने नीतीश सरकार पर बोला जोरदार हमला

किसान नेता राकेश टिकैत और राजद विधायक सुधाकर सिंह ने नीतीश सरकार पर बोला जोरदार हमला

Highlightsटिकैत ने कहा- सरकार अगर सजग नहीं हुई तो बिहार में भी ट्रैक्टर आंदोलन किया जाएगाकिसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि वह (सरकार) सभी किसानों को मजदूर बनाना चाहती हैवहीं सुधाकर सिंह ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा- बिहार में बेईमानों की सरकार है

पटना: राजद विधायक व पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह ने किसान नेता राकेश टिकैत के साथ मिलकर नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला है। बिहार के कैमूर जिले के चांद प्रखंड पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत और सुधाकर सिंह ने किसानों के हक में आवाज बुलंद करते हुए बताया कि सरकार किसानों के हक मारने की नीति पर काम कर रही है। बिहार की 17 सालों से बेईमानों की सरकार है। कोई ऐसा व्यक्ति नहीं है जो किसी भी ऑफिस में बिना घूस दिए काम कराया हो।

राकेश टिकैत ने कहा कि वह (सरकार) सभी किसानों को मजदूर बनाना चाहती है। इसलिए किसानों की जमीन को औने पौने दाम पर खरीदना चाहती है। लेकिन हम किसानों को अपनी जमीनों को नहीं बेचना है फसलों को बेचकर ही हम लोग अपना काम चलाएंगे और इस सरकार के खिलाफ आंदोलन हम लोगों का तेज होगा। सरकार अगर सजग नहीं हुई तो बिहार में भी ट्रैक्टर आंदोलन किया जाएगा। 

दरअसल, भारतमाला एक्सप्रेस वे के तहत किसानों के जा रहे जमीन के उचित मुआवजा को लेकर किसान नेता राकेश टिकैत पहुंचे थे। एक्सप्रेस वे निर्माण में कैमूर जिले के 5 प्रखंडों के 50 गांव के किसान प्रभावित हुए हैं। 

वहीं इस दौरान सुधाकर सिंह ने कहा किसान नेता राकेश टिकैत ने देश के प्रधानमंत्री को किसानों के मुद्दे को लेकर घुटने पर लाने का काम किया था। हम लोगों ने पहली बार मोदी को किसानों की मांग को लेकर झुकते हुए देखा। बिहार की 17 सालों से बेईमानों की सरकार है। कोई ऐसा व्यक्ति नहीं है जो किसी भी ऑफिस में बिना घूस दिए काम कराया हो। पहले कैमूर आना अधिकारियों के लिए काला पानी की सजा की तरह था। लेकिन अब जो भ्रष्ट अधिकारी होते हैं वह 80 लाख से एक करोड़ घुस देकर कैमूर आना चाहते हैं। 

उन्होंने कहा, हमारे कुछ भी बोलने से अगर आप नाराज हो रहे हैं तो आप ही वह शब्द बताइए जिसे मैं विधानसभा में बोलूं तो आप नाराज नहीं होंगे। चौथे कृषि रोड मैप में किसान अंग्रेजी में अपनी बात करने लगा तो उस पर भी मुख्यमंत्री भड़क गए की हमने सारे स्कूल कॉलेज तो बर्बाद कर दिया फिर यह इतना पढ़ लिख कैसे गया?
 

Web Title: Farmer leader Rakesh Tikait and RJD MLA Sudhakar Singh strongly attacked Nitish government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे