किसान प्रदर्शन: सुरक्षाकर्मियों ने कोरोनेशन पार्क में लोगों के प्रवेश पर रोक लगाई

By भाषा | Updated: December 15, 2020 21:29 IST2020-12-15T21:29:55+5:302020-12-15T21:29:55+5:30

Farmer demonstration: Security personnel prohibit entry of people into Coronation Park | किसान प्रदर्शन: सुरक्षाकर्मियों ने कोरोनेशन पार्क में लोगों के प्रवेश पर रोक लगाई

किसान प्रदर्शन: सुरक्षाकर्मियों ने कोरोनेशन पार्क में लोगों के प्रवेश पर रोक लगाई

नयी दिल्ली, 15 दिसंबर उत्तर पश्चिमी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में स्थित ऐतिहासिक कोरोनेशन पार्क में आने वाले लोगों को बीते कुछ दिन से सुरक्षा स्टाफ प्रवेश देने से इनकार कर रहा है और इसकी वजह बताई जा रही है कि परिसर में अर्द्धसैनिक बल के जवान ठहरे हुए हैं।

यह ऐतिहासिक स्थल दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के अधिकार में आता है। यह बुराड़ी मैदान के पास स्थित है और यह मैदान भी डीडीए का ही है। नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान बड़ी संख्या में बुराड़ी मैदान में डेरा डाले हुए हैं तथा यहां बड़ी संख्या में सुरक्षा बल की तैनाती की गई है।

कोरोनेशन पार्क में ऐतिहासिक दिल्ली दरबार का आयोजन हुआ था। बारह दिसंबर 1911 को किंग जॉर्ज पंचम एवं क्वीन मैरी को भारत का शासक एवं महारानी घोषित किया गया था, ब्रिटिश राजशाही ने राजधानी कलकत्ता से दिल्ली में स्थानांतरित करने की घोषणा भी यहीं की थी।

इसके बाद 15 दिसंबर 1911 को महाराजा और महारानी ने राजशाही की नई राजधानी की आधारशिला रखी थी जिसे बाद में ‘नई दिल्ली’ नाम दिया गया।

आजादी के बाद इस स्थल को एक उद्यान बना दिया गया।

यह स्थान इतिहास प्रेमियों एवं युवा जोड़ों का पसंदीदा स्थल है। यहां हर साल 12 दिसंबर को बड़ी संख्या में लोग आते हैं।

हालांकि शनिवार को, दिल्ली दरबार की 109वीं वर्षगांठ पर यहां आए लोगों को डीडीए के सुरक्षा एवं ग्राउंड स्टाफ ने ‘उद्यान परिसर में अर्द्धसैन्य बल के जवानों की मौजूदगी’ का हवाला देते हुए उलटे पैर लौटा दिया।

ड्यूटी पर मौजूद डीडीए के सुरक्षा कर्मियों ने बताया, ‘‘किसानों का प्रदर्शन शुरू होने के तुरंत बाद सुरक्षा कर्मियों को यहां ठहरा दिया गया था। सुरक्षा कारणों से लोगों को यहां आने की इजाजत नहीं है।’’

हालांकि, जब डीडीए के एक वरिष्ठ अधिकारी से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा कोई आधिकारिक आदेश जारी नहीं किया गया है’’।

उन्होंने कहा, ‘‘हां, उस परिसर में कुछ सुरक्षाकर्मी हैं, जिन्हें वहां ठहराया गया है, लेकिन उद्यान के मैदान जनता के लिए खुले हैं। यह एक सार्वनजिक पार्क है तथा उनके लिए ही है। हम वहां मौजूद स्टाफ से कहेंगे कि किसी को भी उद्यान में प्रवेश करने से रोका न जाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Farmer demonstration: Security personnel prohibit entry of people into Coronation Park

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे