फरीदाबाद: युवा नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

By भाषा | Updated: December 23, 2020 23:33 IST2020-12-23T23:33:38+5:302020-12-23T23:33:38+5:30

Faridabad: Youth leader shot dead in broad daylight | फरीदाबाद: युवा नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

फरीदाबाद: युवा नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

फरीदाबाद, 23 दिसम्बर हरियाणा में फरीदाबाद के ऐतमादपुर की श्रमिक विहार कालोनी में बुधवार को दिनहाड़े कार में सवार दो बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर एक युवा नेता की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए।

मामले की सूचना मिलने पर थाना सेक्टर-31 के प्रभारी संदीप अपनी टीम के साथ पहुंचे और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया। मौके पर फोरेंसिक की टीम ने भी सुराग जुटाए।

बताया जाता है कि मृतक मनोज भाटी लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी से जुड़े हुए थे और बीते विधानसभ चुनावों में बतौर प्रत्याशी चुनाव भी लड़े थे।

थाना प्रभारी संदीप कुमार के अनुसार मृतक भी कार में सवार था, करीब छह-सात गोलियां बदमाशों ने चलाई हैं, जिसमें कई गोली गाड़ी में लगी हैं। वहीं, मृतक को कितनी गोली लगी हैं, यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चल पाएगा।

उन्होंने बताया कि आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि हमलावरों का सुराग लगाया जा सके। पता चला है कि हमलावर दो कारों में सवार थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Faridabad: Youth leader shot dead in broad daylight

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे