फरीदाबाद: सुशांत के पिता का दिल का ऑपरेशन किया गया

By भाषा | Updated: December 21, 2020 18:39 IST2020-12-21T18:39:54+5:302020-12-21T18:39:54+5:30

Faridabad: Sushant's father had a heart operation | फरीदाबाद: सुशांत के पिता का दिल का ऑपरेशन किया गया

फरीदाबाद: सुशांत के पिता का दिल का ऑपरेशन किया गया

फरीदाबाद, 21 दिसंबर बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह का सोमवार को सेक्टर-21ए स्थित एशियन अस्पताल में हृदय का ऑपरेशन किया गया। उन्हें शनिवार को दिल का दौरा पड़ने के चलते भर्ती कराया गया था।

हृदय रोग विशेषज्ञ डा. अमित चौधरी ने सोमवार सुबह उनका ऑपरेशन किया। यह ऑपरेशन करीब तीन घंटे चला।

इस संबंध में इंस्टाग्राम पर एक फोटो भी वायरल हो रही है। इसमें अस्पताल में केके सिंह अपनी दो बेटियों के साथ दिखाई दे रहे हैं। सुशांत की मृत्यु के बाद से केके सिंह अपनी बेटी श्वेता एवं दामाद पुलिस आयुक्त ओपी सिंह के साथ फरीदाबाद में रह रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, शनिवार को अचानक सिंह की तबीयत खराब हो गई थी। इसके बाद उन्हें एशियन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। चिकित्सकों ने आपसी परामर्श के बाद सोमवार सुबह ऑपरेशन करने का फैसला किया था। अस्पताल के निदेशक डा. पांडे ने बताया कि उनकी हालत में पहले से सुधार है।

बता दें कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई स्थित अपने फ्लैट में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। सुशांत की मौत के मामले की जांच सीबीआई कर रही है। सुशांत के पिता केके सिंह बेटे की मौत के मामले की पैरवी कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Faridabad: Sushant's father had a heart operation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे