कोरोना संक्रमित मरीज की मौत से आक्रोशित परिजनों ने डीएमसीएच में हंगामा, तोड़फोड़ किया

By भाषा | Published: April 11, 2021 09:44 PM2021-04-11T21:44:14+5:302021-04-11T21:44:14+5:30

Families outraged by the death of a Corona-infected patient created uproar, sabotage in DMCH | कोरोना संक्रमित मरीज की मौत से आक्रोशित परिजनों ने डीएमसीएच में हंगामा, तोड़फोड़ किया

कोरोना संक्रमित मरीज की मौत से आक्रोशित परिजनों ने डीएमसीएच में हंगामा, तोड़फोड़ किया

दरभंगा (बिहार), 11 अप्रैल दरभंगा मेडिकल कालेज अस्पताल (डीएमसीएच) में कोरोना वायरस संक्रमण से एक मरीज की मौत से आक्रोशित उसके परिजनों ने स्वास्थ्य कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए रविवार को डीएमसीएच में हंगामा और तोड़फोड़ किया।

डीएमसीएच के अधीक्षक मणि भूषण शर्मा ने बताया की उक्त मरीज की स्थिति सामान्य थी। शौचालय में उसकी मौत हो गयी है । इसमें किसी प्रकार की लापवाही सामने नहीं आयी है पर कर्मियों से पूछताछ की जायेगी।

मृतक के पिता, जोकि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालाय में कार्यरत हैं, का कहना है कि रविवार की सुबह अपने पुत्र को ब्रश और खाद्य सामग्री सहित अन्य आवश्यक समान देने आये थे । इसी दौरान एक कर्मी ने उन्हें बताया कि उनका पुत्र शौचालय में कई घंटे से पड़ा हुआ है। यह सुनकर वह दौड़ते हुए शौचालय पहुंचे और कमोड पर पुत्र को मृत अवस्था में पाया ।

इस घटना से आक्रोशित मृतक के परिजनों ने हंगामा और तोड़फोड़ किया जिसके बाद अनुमंडल अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस की टीम डीएमसीएच पहुंची और अनुमंडल अधिकारी ने समझाकर लोगों को शांत कराया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Families outraged by the death of a Corona-infected patient created uproar, sabotage in DMCH

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे