दहशत में यूक्रेन में पढ़ रहे छात्रों के परिवार वाले, अपनों की सलामती जानने दिल्ली स्थित यूक्रेन के दूतावास पहुंच रहे, जानिए

By अनिल शर्मा | Published: February 24, 2022 02:15 PM2022-02-24T14:15:39+5:302022-02-24T14:23:13+5:30

यूक्रेन के दूतावास पहुंची पूजा नाम की युवती ने बताया,  मेरा भाई खार्किव यूनिवर्सिटी में पढ़ता है, उसके कुछ दोस्त भी वहीं पढ़ते हैं। मैं इस स्थिति को लेकर बहुत चिंतित हूं। मैंने उनसे आखिरी बार 10 मिनट पहले बात की थी, उनका कहना है कि वहां की स्थिति बहुत तनावपूर्ण है।

Families of students studying in Ukraine reaching Ukraine's embassy in Delhi to know about the well-being | दहशत में यूक्रेन में पढ़ रहे छात्रों के परिवार वाले, अपनों की सलामती जानने दिल्ली स्थित यूक्रेन के दूतावास पहुंच रहे, जानिए

दहशत में यूक्रेन में पढ़ रहे छात्रों के परिवार वाले, अपनों की सलामती जानने दिल्ली स्थित यूक्रेन के दूतावास पहुंच रहे, जानिए

Highlightsरूस द्वारा युद्ध के ऐलान के बाद यूक्रेन में पढ़ रहे कई भारतीय छात्रों का परिवार उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैऐसे कई छात्रों के परिवार वाले अपनों की सुरक्षा को लेकर दिल्ली स्थित यूक्रेन के दूतावास पहुंच रहे हैंनेहा नाम की एक युवती ने कहा कि 'मेरा भाई यूक्रेन में एमबीबीएस का छात्र है, उससे 2 दिन पहले आखिरी बार बात हुई

नई दिल्लीः रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा युद्ध की घोषणा के बाद यूक्रेन के हालात बहुत खराब हैं। ऐसा वहां पढ़ रहे छात्रों का कहना है। कुछ रोज पहले कई भारतीय छात्रों को यूक्रेन से विशेष विमान द्वारा देश लाया गया तो कई अब वहीं फंसे हैं। युद्ध के इस संकट में छात्रों के परिवार वाले दहशत में हैं। यही कारण है कि अपनों की सलामती जानने के लिए वे नई दिल्ली स्थित यूक्रेन के दूतावास पहुंच रहे हैं।

ANI की रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे कई छात्रों के परिवार वाले यूक्रेन के दूतावास पहुंचें। एजेंसी ने बताया कि यूक्रेन में पढ़ने वाले छात्रों के परिवारों के कुछ सदस्य नई दिल्ली में यूक्रेन के दूतावास में पहुंचे। नेहा नाम की एक युवती ने कहा कि ''मेरा भाई यूक्रेन में एमबीबीएस का छात्र है, हमने उससे 2 दिन पहले आखिरी बार बात की थी।

वहीं पूजा नाम की युवती ने बताया,  मेरा भाई खार्किव यूनिवर्सिटी में पढ़ता है, उसके कुछ दोस्त भी वहीं पढ़ते हैं। मैं इस स्थिति को लेकर बहुत चिंतित हूं। मैंने उनसे आखिरी बार 10 मिनट पहले बात की थी, उनका कहना है कि वहां की स्थिति बहुत तनावपूर्ण है। मैं यहां उनसे (अधिकारियों) बात करने आया हूं कि क्या किया जा सकता है। 

इस बीच भारत ने एक एडवाइजरी जारी कर यूक्रेन में पढ़ रहे छात्रों से अपील की है कि जो जहां है सुरक्षित रहे। कीव स्थित भारतीय दूतावास ने यूक्रेन में मौजूद भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी की है। एडवाइजरी में नागरिकों को बताया गया है कि कीव (राजधानी के पश्चिमी हिस्से से भी) की यात्रा करने वाले सभी कीव की यात्रा करने वाले सभी लोगों को अस्थायी रूप से अपने-अपने शहरों में लौटने की सलाह दी जाती है, विशेष रूप से पश्चिमी सीमावर्ती देशों के साथ सुरक्षित स्थानों की ओर। आगे किसी भी अद्यतन के लिए सलाह जारी की जाएगी।

Web Title: Families of students studying in Ukraine reaching Ukraine's embassy in Delhi to know about the well-being

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे