किसान आंदोलन स्थल पर मारे गए दलित व्यक्ति के परिवार को मुआवजे की 50 फीसदी राशि दी गई: सांपला

By भाषा | Updated: October 26, 2021 22:31 IST2021-10-26T22:31:58+5:302021-10-26T22:31:58+5:30

Families of Dalit man killed at farmer's agitation site were given 50 per cent compensation: Sampla | किसान आंदोलन स्थल पर मारे गए दलित व्यक्ति के परिवार को मुआवजे की 50 फीसदी राशि दी गई: सांपला

किसान आंदोलन स्थल पर मारे गए दलित व्यक्ति के परिवार को मुआवजे की 50 फीसदी राशि दी गई: सांपला

नयी दिल्ली, 26 अक्टूबर राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष विजय सांपला ने मंगलवार को कहा कि हरियाणा सरकार ने उस दलित व्यक्ति के परिवार को तय मुआवजे की 50 फीसदी राशि दे दी है, जिसकी पिछले दिनों किसानों के आंदोलन स्थल पर निर्ममता के साथ हत्या कर दी गई थी।

गत 12 अक्टूबर को लखबीर सिंह की दिल्ली-हरियाणा सीमा के निकट कुंडली में हत्या की गई थी। उनके हाथ तक काट दिए गए थे। इस घटना के लिए निहंग लोगों के एक समूह को जिम्मेदार बताया गया है।

सांपला ने एक बयान में कहा कि अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार विरोधी कानून के तहत लखबीर के परिवार को 8.25 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाना है।

उन्होंने कहा कि मंगलवार को हरियाणा सरकार ने मुआवजे की पहली किस्त के तौर पर 4.15 लाख रुपये लखबीर की पत्नी के खाते में भेज दिये।

सांपला ने कहा कि लखबीर सिंह की बेटियों को मुफ्त शिक्षा मिलेगी और उसकी मां को मासिक पेंशन मिलेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Families of Dalit man killed at farmer's agitation site were given 50 per cent compensation: Sampla

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे