फर्जी टीआरपी मामला: मुंबई पुलिस ने दूसरे आरोप पत्र में अर्नब गोस्वामी को आरोपी बनाया
By भाषा | Updated: June 22, 2021 22:37 IST2021-06-22T22:37:18+5:302021-06-22T22:37:18+5:30

फर्जी टीआरपी मामला: मुंबई पुलिस ने दूसरे आरोप पत्र में अर्नब गोस्वामी को आरोपी बनाया
मुंबई, 22 जून मुंबई पुलिस ने मंगलवार को यहां एक अदालत में दाखिल अपने दूसरे आरोप पत्र में रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी और रिपब्लिक समूह के दो चैनलों के कुछ कर्मचारियों को टेलीविजन रेटिंग पॉइंट्स (टीआरपी) में कथित हेरफेर मामले में आरोपी के रूप में नामजद किया है।
मामले की जांच कर रही पुलिस की अपराध खुफिया इकाई (सीआईयू) ने मजिस्ट्रेट की अदालत में 1,912 पृष्ठों का आरोप पत्र दाखिल किया।
गोस्वामी और रिपब्लिक टीवी चैनल चलाने वाले एआरजी आउटलियर मीडिया के अलावा पुलिस ने नये आरोपपत्र में पांच आरोपियों को भी नामजद किया है, जिनमें महा मूवी चैनल, रिपब्लिक न्यूज और रिपब्लिक भारत के कुछ कर्मचारियों को भी नामजद किया है।
मामले में प्रथम आरोपपत्र पिछले साल नवंबर में दाखिल किया गया था, जिसमें रेटिंग एजेंसी ब्रॉडकास्ट ऑडिएंस रिसर्च काउन्सिल (बीएआरसी)के पूर्व सीईओ पार्थो दासगुप्ता और रिपब्लिक टीवी के सीईओ विकास खानचंदानी को नामजद किया गया था।
गौरतलब है कि कथित फर्जी टीआरपी घोटाला पिछले साल अक्टूबर में सामने आया था, जब रेटिंग एजेंसी बीएआरसी ने हंसा रिसर्च ग्रुप (एचआरजी) के माध्यम से एक शिकायत दर्ज की थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि कुछ टेलीविजन चैनल टीआरपी में हेराफेरी कर रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।