गोल्डन टेम्पल एक्सप्रेस में फर्जी टिकट निरीक्षक पकड़ा गया

By भाषा | Published: November 25, 2020 10:20 PM2020-11-25T22:20:50+5:302020-11-25T22:20:50+5:30

Fake ticket inspector caught in Golden Temple Express | गोल्डन टेम्पल एक्सप्रेस में फर्जी टिकट निरीक्षक पकड़ा गया

गोल्डन टेम्पल एक्सप्रेस में फर्जी टिकट निरीक्षक पकड़ा गया

मथुरा, 25 नवंबर उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में अमृतसर से मुंबई जा रही गोल्डन टेम्पल एक्सप्रेस ट्रेन में एक फर्जी टिकट निरीक्षक पकड़ा गया है जो अपने रिश्तेदारों से मिलने मुंबई जा रहा था।

राजकीय रेलवे पुलिस के वरिष्ठ उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार ने बताया, अमृतसर से मुंबई जा रही रेलगाड़ी की कोच संख्या बी1 से बी6 में टिकट निरीक्षक विवेक कश्यप टिकट चेक कर रहे थे, इसी दौरान उन्होंने एक यात्री से टिकट की जानकारी की तो उसने खुद को टिकट निरीक्षक बताया और उसके सीने पर मोहम्मद फैसल सैफी की नेम प्लेट भी लगी हुई थी।

उन्होंने बताया कि जब विवेक कश्यप ने उससे उसका डिवीजन और तैनाती रूट पूछा तो वह सकपका गया, टीटीई ने उसे जीआरपी के हवाले कर दिया।

कुमार ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह मुरादाबाद का रहने वाला है और बिना टिकट मुम्बई में रहने वाले रिश्तेदारों के पास जा रहा था, इसलिए फर्जी टीटीई बना, लेकिन पकड़ा गया।

पुलिस ने टिकट निरीक्षक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर युवक को जेल भेज दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fake ticket inspector caught in Golden Temple Express

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे