उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में फर्जी उप निरीक्षक गिरफ्तार

By भाषा | Published: March 20, 2021 12:44 PM2021-03-20T12:44:45+5:302021-03-20T12:44:45+5:30

Fake sub-inspector arrested in Saharanpur, Uttar Pradesh | उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में फर्जी उप निरीक्षक गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में फर्जी उप निरीक्षक गिरफ्तार

सहारनपुर, 20 मार्च उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के तीतरो थाना पुलिस ने एक फर्जी उपनिरीक्षक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से फर्जी पहचान पत्र, पुलिस की सम्पूर्ण वर्दी, जूते, एक बेल्ट, दो आधार कार्ड और एक मोबाइल बरामद किया है । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

सहारनपुर के देहात पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘तीतरो कस्बे में एक चाट विक्रेता पर वर्दी का रोब डालकर पेसे की मांग करने के दौरान इस फर्जी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया गया । उसकी पहचान नंद किशोर के रूप में की गयी है।

शर्मा ने बताया कि अभियुक्त पुलिस की फर्जी वर्दी पहनकर फर्जी परिचय पत्र दिखा कर भोले भाले लोगों पर रोब गांठ कर उन्हें झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी देकर उनसे रूपये ऐठता था ।

उन्होंने बताया कि तीतरो में जब वह वर्दी का रोब डालकर अकिंत ओर मोनू से जबरन वसूली करने का प्रयास कर रहा था तभी पुलिस ने उसे धर दबोचा ।

शर्मा ने बताया कि उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fake sub-inspector arrested in Saharanpur, Uttar Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे