Fake News alert: सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर पर 'पाकिस्तानी दुष्प्रचार' का किया फैक्ट-चैक, तमाम खबरें झूठी

By रुस्तम राणा | Updated: May 8, 2025 21:32 IST2025-05-08T21:03:48+5:302025-05-08T21:32:14+5:30

प्रेस सूचना ब्यूरो की तथ्य जांच इकाई ने सोशल मीडिया पर प्रसारित की जा रही "संदिग्ध सामग्री" के प्रति आगाह किया और इसे "पाकिस्तान प्रायोजित दुष्प्रचार" करार दिया। "आने वाले दिनों में आपका सोशल मीडिया पाकिस्तान प्रायोजित दुष्प्रचार से भर जाएगा। 

Fake News alert: Government fact-checks 'Pakistani propaganda' on Operation Sindoor | Fake News alert: सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर पर 'पाकिस्तानी दुष्प्रचार' का किया फैक्ट-चैक, तमाम खबरें झूठी

Fake News alert: सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर पर 'पाकिस्तानी दुष्प्रचार' का किया फैक्ट-चैक, तमाम खबरें झूठी

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने पहलगाम हमले के बाद आतंकवाद का मुकाबला करने के प्रयास में भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर पर कई पाकिस्तानी खबरों की तथ्य जांच की है। प्रेस सूचना ब्यूरो की तथ्य जांच इकाई ने सोशल मीडिया पर प्रसारित की जा रही "संदिग्ध सामग्री" के प्रति आगाह किया और इसे "पाकिस्तान प्रायोजित दुष्प्रचार" करार दिया। "आने वाले दिनों में आपका सोशल मीडिया पाकिस्तान प्रायोजित दुष्प्रचार से भर जाएगा। 

एक पोस्ट में कहा गया है, "प्रत्येक सूचना की सावधानीपूर्वक जांच करना महत्वपूर्ण है।" इसने नागरिकों से भारतीय सशस्त्र बलों या ऑपरेशन सिंदूर से संबंधित ऐसी जानकारी साझा करने के लिए भी कहा है। इसमें कहा गया है, "यदि आपको कोई संदिग्ध सामग्री मिलती है, विशेष रूप से भारतीय सशस्त्र बलों के संबंध में या वर्तमान स्थिति से संबंधित कोई जानकारी, तो इसकी रिपोर्ट #PIBFactCheck पर करें। व्हाट्सएप: +91 8799711259; ईमेल: socialmedia@pib.gov.in।"

पाकिस्तान ने नहीं मार गिराया भारत का राफेल: 

पाकिस्तान ने किसी भारतीय राफेल को नहीं गिराया बहावलपुर के पास भारतीय राफेल जेट को मार गिराए जाने के दावे और तस्वीरें झूठी हैं। पीआईबी ने स्पष्ट किया कि यह तस्वीर "2021 में पंजाब के मोगा जिले में दुर्घटनाग्रस्त हुए भारतीय वायुसेना के मिग-21 लड़ाकू जेट से जुड़ी एक पुरानी घटना की है।"

इसके अलावा, एक अन्य वीडियो जिसमें दावा किया गया है कि भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान को मार गिराया गया है, वह भी फर्जी है। इसमें कहा गया है, "यह वीडियो 2019 की एक पुरानी घटना का है, जिसमें भारतीय वायुसेना (IAF) का Mi-17 V5 हेलीकॉप्टर शामिल था, जो जम्मू-कश्मीर के बडगाम के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।" 

पीआईबी ने कहा, "पाकिस्तानी सोशल मीडिया अकाउंट एक पुराने वीडियो को रीसाइकिल कर रहे हैं और इसे वर्तमान संदर्भ में शेयर कर रहे हैं।"

इसके अलावा, 2024 में हुए एक जेट क्रैश की एक और पुरानी तस्वीर ऑपरेशन सिंदूर के मौजूदा संदर्भ में शेयर की जा रही है। पीआईबी ने स्पष्ट किया, "यह तस्वीर भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के मिग-29 लड़ाकू विमान से जुड़ी एक पुरानी घटना की है, जो सितंबर 2024 में राजस्थान के बाड़मेर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी।"

2025 के लड़ाकू विमान दुर्घटना का एक और पुराना वीडियो इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वायुसेना को मार गिराया था। इसमें कहा गया है, "शेयर किया जा रहा वीडियो फरवरी 2025 का है और इसमें ग्वालियर के शिवपुरी के पास भारतीय वायुसेना (IAF) के मिराज 2000 विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने को दिखाया गया है, जो एक नियमित प्रशिक्षण मिशन के दौरान हुआ था।"

ब्रह्मोस मिसाइल की विफलता के बारे में DRDO के नाम से फर्जी पत्र सोशल मीडिया पर प्रसारित किया जा रहा है। PIB ने पाया कि रक्षा संगठन द्वारा ऐसा कोई पत्र जारी नहीं किया गया है। PIB ने कहा, "रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के वैज्ञानिक एएस कुमार द्वारा हस्ताक्षरित एक पत्र ऑनलाइन प्रसारित किया जा रहा है, जिसमें ब्रह्मोस मिसाइल के घटकों में विफलता का आरोप लगाया गया है।" इसमें कहा गया है, "आयुध अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान (ARDE) में एएस कुमार नाम का कोई वैज्ञानिक नहीं है।"

Web Title: Fake News alert: Government fact-checks 'Pakistani propaganda' on Operation Sindoor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे