गिरिडीह, 21 जून गिरिडीह के उत्पाद विभाग और ताराटांड पुलिस ने बुटबरिया गांव के एक घर में सोमवार को छापेमारी कर नकली शराब बनाने की फैक्टरी का भंडाफोड किया और 20 लाख रुपये की नकली अंग्रेजी शराब व शराब बनाने की सामग्री जब्त की।
गिरिडीह के उत्पाद अधीक्षक सुधीर कुमार ने बताया कि छापे में नकली शराब की सवा सौ पेटियां जब्त की गई हैं। छापेमारी में 500 लीटर स्पिरिट, एक हजार खाली बोतल, रैपर और नकली शराब बनाने में प्रयुक्त सामान बरामद किये गये है।
कुमार ने बताया कि बुटबरिया गांव के कोलेश्वर हेंब्रम के घर में छापेमारी की गई ,छापेमारी में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।