अमेरिकी नागरिकों के साथ धोखाधड़ी करने वाले फर्जी कॉलसेंटर का पर्दाफाश, सात लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: November 20, 2021 18:08 IST2021-11-20T18:08:58+5:302021-11-20T18:08:58+5:30

Fake call center defrauding US citizens busted, seven people arrested | अमेरिकी नागरिकों के साथ धोखाधड़ी करने वाले फर्जी कॉलसेंटर का पर्दाफाश, सात लोग गिरफ्तार

अमेरिकी नागरिकों के साथ धोखाधड़ी करने वाले फर्जी कॉलसेंटर का पर्दाफाश, सात लोग गिरफ्तार

ठाणे, 20 नवंबर नवी मुंबई के एक फ्लैट में कथित रूप से फर्जी कॉलसेंटर चलाने और अमेरिकी नागरिकों के साथ धोखाधड़ी करने के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त जोन -1 विवेक पानसरे ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि बृहस्पतिवार की रात अइरोली के सेक्टर 20 स्थित फ्लैट पर छापा मारकर सात लोगों को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया, ‘‘वे लोग वीओआईपी की मदद से अमेरिकी नागरिकों को कॉल करते थे और उनका ई-कॉमर्स अकाउंट हैक होने की बात कहकर उन्हें एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर बेचा करते थे। वे पीड़ितों को गिफ्ट कार्ड के जरिए भुगतान करने को मजबूर करते और सारा पैसा हवाला के जरिए भारत आता था।’’

अधिकारी ने बताया कि 10 लैपटॉप, दो राउटर, आठ मोबाइल फोन और चार हेडसेट जब्त किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि सातों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता, सूचना एवं प्रौद्योगिकी कानून और भारतीय टेलीग्राफ कानून के संबंधित प्रावधानों में मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fake call center defrauding US citizens busted, seven people arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे