फड़णवीस ने केन्द्र सरकार में शामिल होने की बात को खारिज किया

By भाषा | Updated: July 2, 2021 00:01 IST2021-07-02T00:01:58+5:302021-07-02T00:01:58+5:30

Fadnavis rejected the idea of joining the central government | फड़णवीस ने केन्द्र सरकार में शामिल होने की बात को खारिज किया

फड़णवीस ने केन्द्र सरकार में शामिल होने की बात को खारिज किया

नागपुर, एक जुलाई भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनके महाराष्ट्र की राजनीति छोड़कर केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने की कोई संभावना नहीं है।

कुछ अटकलें थीं कि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री तथा फिलहाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष फडणवीस को दिल्ली बुलाया जा सकता है।

उन्होंने यहां पत्रकारों द्वारा इस बारे में पूछे जाने पर कहा, ''ऐसी चर्चा हमेशा होती है। हमारी पार्टी में हर कोई हमारे नेता (प्रधानमंत्री) नरेंद्र मोदी के कहे का पालन करता है।''

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ''हालांकि, जो लोग भाजपा और महाराष्ट्र की राजनीति को समझते हैं, वे जानते हैं कि मेरे राज्य छोड़ने की कोई संभावना नहीं है।''

पार्टी नेता गोपीचंद पडलकर की कार पर कथित हमले के बारे में पूछे जाने पर फडणवीस ने कहा कि इससे संकेत मिलता है कि कुछ लोग पडलकर के काम से परेशान हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fadnavis rejected the idea of joining the central government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे