फडणवीस ने मराठवाड़ा में बारिश से प्रभावित किसानों के लिए महाराष्ट्र सरकार से पैकेज की मांग की

By भाषा | Published: October 4, 2021 06:24 PM2021-10-04T18:24:33+5:302021-10-04T18:24:33+5:30

Fadnavis demands package from Maharashtra government for farmers affected by rain in Marathwada | फडणवीस ने मराठवाड़ा में बारिश से प्रभावित किसानों के लिए महाराष्ट्र सरकार से पैकेज की मांग की

फडणवीस ने मराठवाड़ा में बारिश से प्रभावित किसानों के लिए महाराष्ट्र सरकार से पैकेज की मांग की

औरंगाबाद (महाराष्ट्र), चार अक्टूबर भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को महाराष्ट्र सरकार से कैबिनेट की बैठक बुलाने तथा मराठवाड़ा क्षेत्र में भारी बारिश और बाढ़ से प्रभावित किसानों के लिए वित्तीय पैकेज की घोषणा करने की मांग की।

महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अभी मराठवाड़ा क्षेत्र के विभिन्न जिलों के दौरे पर हैं और इस दौरान वे किसानों से मुलाकात कर रहे हैं। पिछले महीने विदर्भ और मराठवाड़ा क्षेत्रों में भारी बारिश हुयी थी।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता ने संवाददाताओं से कहा, "मराठवाड़ा में किसानों को भारी नुकसान हुआ, लेकिन उन्हें अब तक कोई मदद नहीं मिली है। राज्य सरकार को राज्य कैबिनेट की बैठक बुलानी चाहिए और किसानों के लिए एक वित्तीय पैकेज की घोषणा करनी चाहिए। वित्तीय सहायता दशहरा से पहले सीधे किसानों के बैंक खातों में जमा की जानी चाहिए।’’

फडणवीस ने सोमवार को लातूर जिले के विभिन्न गांवों का दौरा किया। उन्होंने कहा कि किसान नाराज हैं क्योंकि पिछली बार हुए नुकसान की भी भरपाई अब तक नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि अगर दशहरे से पहले किसानों को वित्तीय सहायता नहीं दी जाती है तो उनकी पार्टी विरोध शुरू करेगी।

पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस ने आरोप लगाया, "राज्य सरकार में समन्वय और संवेदनशीलता का अभाव है और वह मराठवाड़ा तथा विदर्भ जैसे क्षेत्रों को महत्व नहीं देती है। इस सरकार ने सत्ता में आने के बाद मराठवाड़ा विकास बोर्डों को भंग कर दिया।"

उन्होंने हालिया भारी बारिश के दौरान बांधों के गेट के खोले जाने के समय की जांच की भी मांग दोहराई। बांधों के गेट खोले जाने से खेतों में पानी भर गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fadnavis demands package from Maharashtra government for farmers affected by rain in Marathwada

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे