Fact Check: भ्रामक है अखिलेश यादव की आजमगढ़ की रैली के नाम पर वायरल हुआ वीडियो, जानें क्या है सच्चाई

By मनाली रस्तोगी | Updated: May 30, 2024 12:55 IST2024-05-30T12:50:37+5:302024-05-30T12:55:30+5:30

इस वीडियो की विश्वास न्यूज ने जांच-पड़ताल की, जिसमें पता चला कि लोकसभा चुनाव 2024 या भारत का इस वायरल विडियो से कोई संबंध नहीं है।

Fact Check: The video that went viral in the name of Akhilesh Yadav's Azamgarh rally is misleading, know what is the truth | Fact Check: भ्रामक है अखिलेश यादव की आजमगढ़ की रैली के नाम पर वायरल हुआ वीडियो, जानें क्या है सच्चाई

Fact Check: भ्रामक है अखिलेश यादव की आजमगढ़ की रैली के नाम पर वायरल हुआ वीडियो, जानें क्या है सच्चाई

Highlightsवीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये आजमगढ़ में हुई अखिलेश यादव की रैली है।फैक्ट चेक में इस वीडियो को भ्रामक बताया गया है।इस पोस्ट को सच समझकर काफी यूजर्स इसे शेयर कर रहे हैं।

Created By: Vishvas News

Translated By: लोकमत हिन्दी

Fact Check: सोशल मीडिया पर समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव की आजमगढ़ की रैली के नाम पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये आजमगढ़ में हुई अखिलेश यादव की रैली है। हालांकि, फैक्ट चेक में इस वीडियो को भ्रामक बताया गया है।

इस वीडियो की विश्वास न्यूज ने जांच-पड़ताल की, जिसमें पता चला कि लोकसभा चुनाव 2024 या भारत का इस वायरल विडियो से कोई संबंध नहीं है। दरअसल, ये वीडियो भारत का नहीं बल्कि ब्राजील का है। इस वीडियो को फेसबुक पर आजमगढ़ का बताकर दावा किया गया, "आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भैया आजमगढ़ की जनता का टूट प्यार और विश्वास इंडिया गठबंधन जीत रहा है।" 

इस पोस्ट को सच समझकर काफी यूजर्स इसे शेयर कर रहे हैं। इसी क्रम में विश्वास न्यूज ने इस वीडियो की सच्चाई पता लगाने के लिए इसके कीफ्रेम्स निकालें और फिर गूगल पर सर्च किया तो पता चला कि ये वीडियो 19 अप्रैल 2024 को अपलोड किया है। वीडियो को bellmarques नाम के एक इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा किया गया था। इसमें पुर्तगाली भाषा में कैप्शन में लिखा गया। इस वीडियो को ब्राजील के बाहिया का बताया गया।

पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रवक्ता मनोज राय धूपचंडी से बातचीत की, जिन्होंने बताया कि वायरल वीडियो आजमगढ़ की रैली का नहीं है।

फैक्ट चेक को वेबसाइट Vishvas News ने प्रकाशित किया है।

इसका रिपब्लिश 'लोकमतन्यूज.इन' ने 'शक्ति कलेक्टिव' के हिस्से के रूप में किया है।

Web Title: Fact Check: The video that went viral in the name of Akhilesh Yadav's Azamgarh rally is misleading, know what is the truth

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे