नई दिल्ली: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो को साझा करते हुए भारतीय रेल के प्राइवेटाइजेशन को लेकर सवाल खड़ा किया है। प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा कि सरकार ने भारतीय रेल पर एक निजी कंपनी का ठप्पा लगवा दिया है।
प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया पर जिस वीडियो को साझा किया, उसमें देखा जा सकता है कि एक ट्रेन के इंजन पर अडानी के आटा कंपनी का ठप्पा लगा है। भारतीय रेल के इंजन पर एक प्राइवेट कंपनी के लगे इस प्रचार को लेकर कांग्रेस नेता ने हमला किया।
सरकारी संस्था पीआईबी ने इस दावे पर क्या कहा है?
इसके बाद नरेंद्र मोदी सरकार की तरफ से इस दावे पर केंद्रीय संस्था पीआईबी ने जवाब दिया है। पीआईबी फैक्ट चेक ने साझा किए गए वीडियो के दावे पर कहा है कि यह दावा भ्रामक है। यह केवल एक वाणिज्यिक विज्ञापन है जिसका उद्देश्य केवल 'गैर किराया राजस्व' को बेहतर बनाना है।
अब अडानी कंपनी के बारे में भी थोड़ा जानिए
बता दें कि 1999 में अडानी ग्रुप और विल्मर इंटरनैशनल लिमिटेड सिंगापुर ने मिलकर बनाया था। यह एग्री बिजनेस के मामले में एशिया के सबसे बड़े ग्रुपों में शुमार है। भारत की सबसे तेजी से बढ़ती फ्रूट FMCG कंपनी भी है। इस वक्त इसकी 40 यूनिटें हैं।