Fact Check: जनवरी 2025 में कोरोना वायरस की वापसी की ‘भविष्यवाणी’?, जानिए क्या है सच्चाई

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 24, 2025 15:41 IST2024-12-26T19:10:36+5:302025-01-24T15:41:03+5:30

Fact Check: पड़ताल के अंत में डेस्क ने डॉ. बीआर आंबेडकर बायोमेडिकल रिसर्च सेंटर (एसीबीआर), नई दिल्ली के निदेशक प्रोफेसर सुनीत कुमार सिंह से संपर्क किया।

Fact Check Old video shared online ‘predicting’ COVID-19's fourth wave in 2025 fake | Fact Check: जनवरी 2025 में कोरोना वायरस की वापसी की ‘भविष्यवाणी’?, जानिए क्या है सच्चाई

सांकेतिक फोटो

Highlightsयूजर्स करीब दो साल पुराने वीडियो को अब गलत दावे के साथ शेयर कर रहे हैं।जांच में पता चला कि वायरल वीडियो 2022 का है। चेक डेस्क की पड़ताल में वायरल दावा फर्जी साबित हुआ।

Created By: PTI

Edited By : लोकमत हिन्दी

नई दिल्लीः सोशल मीडिया पर एक न्यूज रिपोर्ट का वीडियो क्लिप काफी वायरल है, जिसमें जनवरी 2025 में कोरोना वायरस की वापसी की ‘भविष्यवाणी’ की गयी है। इस क्लिप में एक न्यूज एंकर पूर्वी एशिया में कोरोना वायरस मामलों में वृद्धि का दावा करते हुए अगले 40 दिनों तक लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी देते नजर आ रहा है। हालांकि, पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क की पड़ताल में वायरल दावा फर्जी साबित हुआ। जांच में पता चला कि वायरल वीडियो 2022 का है। यूजर्स करीब दो साल पुराने वीडियो को अब गलत दावे के साथ शेयर कर रहे हैं।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘फेसबुक’ पर एक यूजर ने 17 दिसंबर को एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “नए साल 2025 में सावधान रहें, कोरोना का खतरा फिर आ रहा है, चीन में हर दिन हजारों लोग मर रहे हैं।” इस वीडियो को हालिया वीडियो मानकर कई अन्य यूजर्स भी इसे समान दावे के साथ शेयर कर रहे हैं। दावे की पुष्टि के लिये डेस्क ने सबसे पहले संबंधित कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया।

हमें 2025 में कोरोना वायरस की वापसी से जुड़ी कोई विश्वसनीय मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली। पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए, डेस्क ने भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट का रुख किया। यहां दी गई जानकारी के मुताबिक, वर्तमान में भारत में कोरोना के कुल 11 सक्रिय मामले हैं।

इसके अलावा वेबसाइट पर 2025 में कोरोना की चौथी लहर को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। पड़ताल के अगले चरण में डेस्क ने वीडियो में दिख रहे न्यूज एंकर सैयद सुहेल से संपर्क किया। उन्होंने पीटीआई को स्पष्ट किया कि वायरल वीडियो अभी का नहीं बल्कि करीब दो साल पुराना है।

उन्होंने पीटीआई से कहा, “कोरोना वायरस को लेकर 2022 में आई रिपोर्टों के आधार पर यह जानकारी दी गई थी। हाल में इस तरह की कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई है।” पड़ताल के अंत में डेस्क ने डॉ. बीआर आंबेडकर बायोमेडिकल रिसर्च सेंटर (एसीबीआर), नई दिल्ली के निदेशक प्रोफेसर सुनीत कुमार सिंह से संपर्क किया।

उन्होंने पीटीआई से कहा, "2025 में कोरोना की चौथी लहर को लेकर कोई भी अलर्ट नहीं है, इसलिए घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। 2025 में भी 2024 की तरह ही स्थिति सामान्य रहेगी।" हमारी अब तक की पड़ताल से यह स्पष्ट है कि 2022 की न्यूज रिपोर्ट को अभी का बताकर सोशल मीडिया पर गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल किसी भी दावे की सच्चाई या सत्यापन के लिए पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क के व्हाट्सएप नंबर +91-8130503759 से संपर्क करें।

रिजल्टः गलत

फैक्ट चेक को वेबसाइट PTI ने प्रकाशित किया है।

इसका संपादन 'लोकमतन्यूज.इन' ने 'शक्ति कलेक्टिव' के हिस्से के रूप में किया है।

Web Title: Fact Check Old video shared online ‘predicting’ COVID-19's fourth wave in 2025 fake

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे