Fact Check: दिल्ली में ईवीएम के खिलाफ प्रदर्शन?, पुराने वीडियो को महाराष्ट्र से जोड़कर किया जा रहा साझा, जानें वायरल सच्चाई
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 28, 2024 21:22 IST2024-11-28T19:42:48+5:302024-11-28T21:22:45+5:30
Maharashtra Assembly Elections: जांच में पता चला कि यह वीडियो जनवरी-फरवरी 2024 में दिल्ली के जंतर-मंतर पर ईवीएम हटाने की मांग को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन का है।

file photo
Created By: logicallyfacts/पीटीआई फैक्ट चेक
Translated By : लोकमत हिन्दी
Maharashtra Assembly Elections: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के हाल ही में आए नतीजों के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग हाथों में बैनर लिए "ईवीएम हटाओ, देश बचाओ" के नारे लगाते हुए नजर आ रहे हैं। लोग यह दावा करते हुए कि यह वीडियो महाराष्ट्र में ईवीएम के खिलाफ प्रदर्शन का है, इसे साझा कर रहे हैं। पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क की जांच में वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा फर्जी निकला। जांच में पता चला कि यह वीडियो जनवरी-फरवरी 2024 में दिल्ली के जंतर-मंतर पर ईवीएम हटाने की मांग को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन का है।
Indian citizen Protest against EVM in New Delhi!
— Ashish Singh (@AshishSinghKiJi) February 13, 2024
But Media will not show you!
Repost Tweetpic.twitter.com/nCw6G5ALvV
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक यूजर ने लिखा, “ईवीएम हटाने की चिंगारी ने अब आंदोलन का रूप ले लिया है। महाराष्ट्र के कई गांवों में लोग निर्वाचन आयोग के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। देश में ईवीएम को लेकर गहरा संदेह है।” इस पोस्ट पर अब तक 35 हजार से ज्यादा 'व्यूज' आ चुके हैं और यह संख्या लगातार बढ़ रही है।
दावे की पुष्टि करने के लिए पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क ने वीडियो के ‘की-फ्रेम्स’ को रिवर्स सर्च किया और पाया कि यह 1 फरवरी, 2024 को ‘जे.एस. चौधरी’ नामक ‘एक्स’ यूजर द्वारा साझा किया गया है। यूजर ने इसे साझा करते हुए उल्लेख किया है कि यह वीडियो दिल्ली के जंतर-मंतर पर ईवीएम हटाने की मांग को लेकर हुए प्रदर्शन का है।
जांच के दौरान हमें दिल्ली के जंतर-मंतर पर ईवीएम हटाने की मांग को लेकर चल रहे प्रदर्शन से जुड़ा एक और वीडियो मिला, जिनमें लगाए जा रहे नारे वायरल वीडियो से मेल खाते हैं। एक अन्य यूजर ने 1 फरवरी, 2024 को ‘एक्स’ पर यह वीडियो साझा करते हुए लिखा, "नई दिल्ली से सीधा प्रसारण : जंतर मंतर पर सड़कों पर उतरा जनसैलाब, भारत मुक्ति मोर्चा द्वारा किया जा रहा है विरोध, ईवीएम को हटाने के लिए किया जा रहा प्रदर्शन।” प्राप्त जानकारी के आधार पर, संबंधित कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च करने पर हमें ‘अमर उजाला’ की वेबसाइट पर 31 जनवरी 2024 को प्रकाशित एक खबर मिली।
खबर के मुताबिक, भारत मुक्ति मोर्चा, राष्ट्रीय किसान मोर्चा, बहुजन मुक्ति पार्टी समेत 22 संगठनों ने 31 जनवरी 2024 (बुधवार) को जंतर-मंतर पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को हटाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, बिहार और अन्य राज्यों से हाथों में ईवीएम हटाओ के बैनर लेकर जुटे थे।
पूरी रिपोर्ट यहां पढ़ें: https://bit.ly/3VeCbHb पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क की जांच से यह स्पष्ट है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के जरिये किया जा रहा दावा फर्जी है। वायरल वीडियो जनवरी-फरवरी 2024 में दिल्ली के जंतर-मंतर पर हुए प्रदर्शन का है। उस समय विभिन्न संगठनों ने ईवीएम हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था।
यूजर्स पुराने वीडियो को महाराष्ट्र का बताकर गलत दावे के साथ साझा कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल किसी भी दावे की सच्चाई या सत्यापन के लिए पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क के व्हाट्सएप नंबर +91-8130503759 से संपर्क करें।
रिजल्टः गलत
फैक्ट चेक को वेबसाइट logicallyfacts ने प्रकाशित किया है।
इसका अनुवाद 'लोकमतन्यूज.इन' ने 'शक्ति कलेक्टिव' के हिस्से के रूप में किया है।