Fact Check: क्या चुनावों में गारंटी देकर बाद में भूल जाते हैं मोदी? अमित शाह ने किसके लिए दिया बयान, वायरल वीडियो अधूरी, जानें सच्चाई
By मनाली रस्तोगी | Updated: May 25, 2024 14:18 IST2024-05-25T14:13:40+5:302024-05-25T14:18:46+5:30
वीडियो में अमित शाह से एएनआई की संपादक स्मिता प्रकाश ने पूछा कि दक्षिण में चुनाव खत्म हो गए राहुल जी अब उत्तर में आ गए हैं, जिसपर शाह ने कहा, "मगर दक्षिण में थे तब भी तो वह जाते थे, इसलिए मैं कहता हूं गारंटी का कोई मतलब नहीं है ये चुनाव तक बोलते हैं फिर भूल जाते हैं।"

Fact Check: क्या चुनावों में गारंटी देकर बाद में भूल जाते हैं मोदी? अमित शाह ने किसके लिए दिया बयान, वायरल वीडियो अधूरी, जानें सच्चाई
Created By: Aaj Tak
Translated By: लोकमत हिन्दी
Fact Check: लोकसभा चुनाव 2024 अपने अंतिम पड़ाव पर है। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता अमित शाह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि गारंटी का कोई मतलब नहीं है, ये चुनाव तक बोलते हैं फिर भूल जाते हैं। यूजर्स की माने तो शाह ने ये बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए दिया है।
वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए एक यूजर ने कैप्शन में लिखा, "अमित शाह जी ने ही जुमले का अविष्कार किया था, अब बोल रहें है गारंटी का भी कोई मतलब नही है, ये चुनाव तक बोलतें है फिर भूल जाते है। कुल मिलाकर ये प्रधानमंत्री की कुर्सी पर खुद कब्जा करना चाहतें है। पहले जुमलेबाज के नाम से मोदी को फंसाया, अब गारंटी की भी वाट लगा दी।" हालांकि, यह अधूरा सच है।
अमित शाह ने ये बयान पीएम मोदी नहीं बल्कि कांग्रेस के लिए एक इंटरव्यू में दिया है। आज तक फैक्ट चेक ने कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च कर इस वायरल वीडियो की सच्चाई का पता लगाया। आज तक फैक्ट चेक को समाचार एजेंसी एएनआई के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अमित शाह के इंटरव्यू का वीडियो मिला। ये वीडियो 15 मई 2024 को अपलोड किया गया है।
वीडियो में अमित शाह से एएनआई की संपादक स्मिता प्रकाश ने पूछा कि दक्षिण में चुनाव खत्म हो गए राहुल जी अब उत्तर में आ गए हैं, जिसपर शाह ने कहा, "मगर दक्षिण में थे तब भी तो वह जाते थे, इसलिए मैं कहता हूं गारंटी का कोई मतलब नहीं है ये चुनाव तक बोलते हैं फिर भूल जाते हैं।" ऐसे में अमित शाह के इस बयान के बाद यह साबित होता है कि जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है वो अधूरा है।
फैक्ट चेक को वेबसाइट Aaj Tak ने प्रकाशित किया है।
इसका रिपब्लिश 'लोकमतन्यूज.इन' ने 'शक्ति कलेक्टिव' के हिस्से के रूप में किया है।