Fact Check: अंडरवर्ल्ड डॉन के साथ शराब पीते पकड़ी गईं अभिनेत्री कंगना! जानें क्या है दावे की हकीकत?
By अंजली चौहान | Updated: May 29, 2024 13:13 IST2024-05-29T12:45:23+5:302024-05-29T13:13:46+5:30
Fact Check: सोशल मीडिया पर एक बॉलीवुड एक्ट्रेस और मंडी लोकसभा सीट से उम्मीदवार एक्स की एक तस्वीर खूब शेयर की गई है

Fact Check: अंडरवर्ल्ड डॉन के साथ शराब पीते पकड़ी गईं अभिनेत्री कंगना! जानें क्या है दावे की हकीकत?
Created By: LOGICALLY FACTS
Translated By: लोकमत हिन्दी
Fact Check: इन दिनों चुनावी पारा चढ़ा हुआ है। लोकसभा चुनाव अपने अंतिम चरण में है। इस बीच सोशल मीडिया भी चुनावी सरगर्मी से अछूता नहीं है। सोशल मीडिया पर चुनाव और उम्मीदवारों को लेकर कई तरह की बातें कही जा रही हैं। ऐसा ही कुछ बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के साथ हुआ है।
कंगना, जो कि हिमाचल के मंडी से चुनावी ताल ठोक रही हैं, की एक तस्वीर को लेकर चर्चा गर्माई हुई है। तस्वीर में कंगना एक शख्स के साथ दिख रही हैं। सोशल मीडिया पर कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि ये शख्स कोई और नहीं बल्कि अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम है।
आपको बता दें कि हिमाचल की मंडी सीट पर 1 जून को 7वें चरण में वोट डाले जाएंगे। इस सीट पर बीजेपी ने जहां अभिनेत्री कंगना को टिकट दिया है वहीं उनका मुकाबला कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह से है। चुनाव से पहले कुछ सोशल मीडिया यूजर्स कंगना की एक तस्वीर जमकर शेयर कर रहे हैं। एक्स पर शेयर की जा रही इस तस्वीर को लेकर यूजर्स दावा कर रहे हैं कि कंगना रनौत अबू सलेम के साथ खड़ी हैं।
हमने भी जब ये तस्वीर देखी तो थोड़ी देर के लिए लगा कि कंगना के साथ खड़ा शख्स अबू सलेम है लेकिन क्या वाकई ऐसा है? आइए आपको इस दावे की हकीकत बताते हैं। सबसे पहले सच्चाई जान लीजिए। दरअसल इस तस्वीर में जो शख्स दिख रहा है वह अबू सलेम नहीं है बल्कि पत्रकार मार्क मैनुअल है। यह तस्वीर 7 साल पुरानी है। एक साक्षात्कार के दौरान पत्रकार ने यह तस्वीर कंगना के साथ ली थी और बाद में इसे शेयर किया था।
On social media, a picture has been shared widely on X of a Bollywood actress and candidate from Mandi Lok Sabha seat @BJP4India Kangna Ranaut, while sharing this picture users claim that underworld don, gangster Abu Salem is with #Kangana in the picture.#FakeNews
— DFRAC (@DFRAC_org) May 29, 2024
1/3 pic.twitter.com/bDbCYI4JKS
कैसे पता चली हकीकत
लॉजिकली फैक्ट्स के मुताबिक जब गूगल पर इस तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च किया गया तो उन्हें 2017 का एक फ़ेसबुक पोस्ट (आर्काइव ) मिला जिसमें यह तस्वीर थी। इससे पता चला कि अभिनेत्री कंगना रनौत के साथ खड़ा शख्स पत्रकार मार्क मैनुअल है।
सितंबर 15, 2017 को शेयर की गई तस्वीर के साथ लिखे एक पोस्ट में मार्क मैनुअल ने बताया था कि यह तस्वीर कंगना की फ़िल्म 'सिमरन' का जश्न मनाने के लिए शैंपेन ब्रंच के दौरान मुंबई में ली गई थी। उसी दिन मार्क मैनुअल ने भी यह तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की थी।
पत्रकार मार्क ने खुद सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही इस अफवाह को लेकर सफाई दी थी। उन्होंने पिछले साल 3 अक्तूबर को, अपनी और कंगना की तस्वीर के साथ कुछ हेडलाइन्स के स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा था कि कांग्रेस के कुछ लोग 2017 में हफिंगटन पोस्ट के लिए लिखे उनके आर्टिकल में उनकी और कंगना की तस्वीर यह मानकर शेयर कर रहे हैं कि अभिनेत्री कंगना को अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम के साथ शराब पीते देखा गया।
आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है कि इस तस्वीरा को लेकर यह दावा हुआ है। इससे पहले भी सोशल मीडिया पर इसी भ्रामक दावे के साथ तस्वीर शेयर की जाती रही है। पिछले साल अक्टूबर में कंगना ने एक्स पर एक यूज़र द्वारा कमेंट पर शेयर की गई उसी तस्वीर का जवाब देते हुए लिखा था, "मैं नहीं मानती कि कांग्रेस के लोग वास्तव में सोचते हैं कि वह खूंखार गैंगस्टर अबू सलेम है जो मुंबई के एक बार में मेरे साथ यूं ही घूम रहा था. वह टाइम्स ऑफ़ इंडिया के पूर्व एंटरटेनमेंट एडिटर हैं, उनका नाम मार्क मैनुअल है।"
लॉजिकली फैक्ट्स ने गैंगस्टर अबू सलेम और पत्रकार मार्क मैनुअल की तस्वीरों के बीच तुलना की, जिसमें पाया गया कि वे अलग-अलग शख्स हैं।
यह रहा नतीजा
नतीजा यह है कि पत्रकार मार्क मैनुअल के साथ कंगना रनौत की 2017 की एक तस्वीर को इस ग़लत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि तस्वीर में उनके साथ गैंगस्टर अबू सलेम खड़ा है।
फैक्ट चेक को वेबसाइट LOGICALLY FACTS ने प्रकाशित किया है।
इसका रिपब्लिश 'लोकमतन्यूज.इन' ने 'शक्ति कलेक्टिव' के हिस्से के रूप में किया है।