परमबीर सिंह के खिलाफ उगाही मामला: पूछताछ के लिए दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया

By भाषा | Updated: August 8, 2021 17:35 IST2021-08-08T17:35:36+5:302021-08-08T17:35:36+5:30

Extortion case against Parambir Singh: Two persons detained for questioning | परमबीर सिंह के खिलाफ उगाही मामला: पूछताछ के लिए दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया

परमबीर सिंह के खिलाफ उगाही मामला: पूछताछ के लिए दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया

ठाणे, आठ अगस्त मुंबई पुलिस के पूर्व आयुक्त परमबीर सिंह और अन्य के विरुद्ध उगाही के एक मामले में ठाणे में दर्ज प्राथमिकी में नामजद दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

सुनील जैन और संजय पुनमिया की हिरासत मुंबई पुलिस से ली गई जिसने उन्हें एक अन्य मामले में गिरफ्तार किया था। अधिकारी ने बताया कि एक बिल्डर की शिकायत के आधार पर ठाणे के कोपरी पुलिस थाने में पांच आरोपियों के विरुद्ध पांच करोड़ रुपये की उगाही का मामला दर्ज किया गया था।

इनमें से दो आरोपी पुनमिया और जैन हैं, जिन्हें एक स्थानीय अदालत द्वारा 12 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। अधिकारी ने बताया कि तीन अन्य आरोपियों में सिंह, डीसीपी (अपराध) पराग मनेरे और मनोज घोटेकर शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Extortion case against Parambir Singh: Two persons detained for questioning

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे