किर्गिस्तान पहुंचीं स्वराज, विदेश मंत्री से की मुलाकात,अपने समकक्ष चिंगिज एदारबेकोव के साथ ‘‘उपयोगी चर्चा’’ की

By भाषा | Published: May 21, 2019 05:47 PM2019-05-21T17:47:44+5:302019-05-21T17:47:44+5:30

मंत्रालय ने कहा, ‘‘विदेश मंत्री सुषमा स्वराज बिश्केक में 21-22 मई को शंघाई सहयोग संगठन की विदेश मंत्रियों की परिषद की बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं।’’ भारत 2017 में चीन के प्रभुत्व वाले समूह का पूर्ण सदस्य बना था और भारत के इसमें शामिल होने से क्षेत्रीय भू-राजनीति में समूह का महत्व बढ़ गया है।

External Affairs Minister Sushma Swaraj leaves for Kyrgyzstan. She will participate in a meeting of Council of Foreign Ministers of Shanghai Cooperation Organization (SCO) in Bishkek, on May 21-22. | किर्गिस्तान पहुंचीं स्वराज, विदेश मंत्री से की मुलाकात,अपने समकक्ष चिंगिज एदारबेकोव के साथ ‘‘उपयोगी चर्चा’’ की

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज बिश्केक में 21-22 मई को शंघाई सहयोग संगठन की विदेश मंत्रियों की परिषद की बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं।

Highlightsपाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी भी बैठक में शामिल होंगे।भारत के साथ ही पाकिस्तान को भी 2017 में एससीओ की सदस्यता मिली थी। गत महीने, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण बिश्केक में एससीओ रक्षा मंत्रियों की बैठक में शामिल हुई।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक के मद्देनजर किर्गिस्तान के अपने समकक्ष चिंगिज एदारबेकोव के साथ ‘‘उपयोगी चर्चा’’ की। एससीओ बैठक के दौरान आतंकवाद के खतरे समेत कई मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि बिश्केक में पहली मुलाकात में स्वराज ने राजनीति और रक्षा, व्यापार और निवेश, स्वास्थ्य, क्षमता निर्माण तथा लोगों के बीच आपसी संबंध समेत द्विपक्षीय रिश्ते के सभी आयामों पर एदारबेकोव के साथ उपयोगी चर्चा की।


एससीओ के विदेश मंत्रियों की परिषद की दो दिवसीय बैठक में शामिल होने के लिए मंगलवार को किर्गिस्तान की राजधानी पहुंचीं स्वराज को यहां पहुंचने पर पारंपरिक स्वागत दिया गया। नयी दिल्ली में विदेश मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि विदेश मंत्रियों की परिषद (सीएफएम) अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय महत्व के प्रासंगिक मुद्दों पर विचार साझा करेगी।

इसके अलावा 13-14 जून से बिश्केक में एससीओ सम्मेलन के लिए तैयारी की समीक्षा की जाएगी। भारत 2017 में चीन के प्रभुत्व वाले समूह का पूर्ण सदस्य बना था और भारत के इसमें शामिल होने से क्षेत्रीय भू-राजनीति में समूह का महत्व बढ़ गया है।

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी भी बैठक में शामिल होंगे। भारत के साथ ही पाकिस्तान को भी 2017 में एससीओ की सदस्यता मिली थी। गत महीने, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण बिश्केक में एससीओ रक्षा मंत्रियों की बैठक में शामिल हुई। 


 

Web Title: External Affairs Minister Sushma Swaraj leaves for Kyrgyzstan. She will participate in a meeting of Council of Foreign Ministers of Shanghai Cooperation Organization (SCO) in Bishkek, on May 21-22.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे