उत्तर प्रदेश में दुकानें खुली रखने का समय बढ़ाया गया

By भाषा | Updated: July 11, 2021 19:46 IST2021-07-11T19:46:48+5:302021-07-11T19:46:48+5:30

Extension of time to keep shops open in Uttar Pradesh | उत्तर प्रदेश में दुकानें खुली रखने का समय बढ़ाया गया

उत्तर प्रदेश में दुकानें खुली रखने का समय बढ़ाया गया

लखनऊ, 11 जुलाई उत्तर प्रदेश सरकार ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर सोमवार से दुकानें तथा व्यावसायिक प्रतिष्ठान खोलने का समय और बढ़ा दिया है। अब यह प्रतिष्ठान सुबह सात बजे से रात नौ बजे के बजाए प्रातः छह बजे से रात्रि 10 बजे तक खुल सकेंगे।

गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने रविवार को राज्य के सभी मंडल आयुक्तों जिलाधिकारियों तथा क्षेत्रीय परिक्षेत्रीय और जिला पुलिस प्रमुखों को भेजे गए निर्देश में कहा है कि सोमवार से राज्य में सभी दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक खुली रखी जा सकेंगी।

इससे पहले, यह अवधि सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक ही थी। हालांकि शनिवार और रविवार को कोरोना कर्फ्यू पहले की ही तरह लागू रहेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Extension of time to keep shops open in Uttar Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे