इजराइली दूतावास के बाहर विस्फोट, महाराष्ट्र में सुरक्षा बढ़ायी गयी
By भाषा | Updated: January 29, 2021 21:43 IST2021-01-29T21:43:06+5:302021-01-29T21:43:06+5:30

इजराइली दूतावास के बाहर विस्फोट, महाराष्ट्र में सुरक्षा बढ़ायी गयी
मुंबई, 29 जनवरी महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा कि शुक्रवार को नयी दिल्ली में इजराइली दूतावास के पास हुए आईईडी विस्फोट के मद्देनजर महाराष्ट्र में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की गई।
दिल्ली पुलिस ने कहा कि विस्फोट से किसी को चोट नहीं आई, हालांकि तीन वाहनों के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए।
पवार ने ट्वीट किया, "इजराइली दूतावास के बाहर विस्फोट की पृष्ठभूमि के मद्देनजर प्रदेश के गृह मंत्री और पुलिस महानिदेशक के साथ चर्चा के दौरान राज्य की स्थिति की समीक्षा की। मुंबई और पुणे के साथ राज्य में सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने के निर्देश जारी किए।"
मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि विस्फोट के बाद महानगर में अलर्ट जारी किया गया है और सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
उन्होंने कहा कि यहां इजराइली वाणिज्य दूतावास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही पुलिस गश्त तेज कर दी गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।