दरभंगा रेलवे स्टेशन पर कपड़े के बंडल में विस्फोट

By भाषा | Updated: June 17, 2021 23:25 IST2021-06-17T23:25:59+5:302021-06-17T23:25:59+5:30

Explosion in bundle of clothes at Darbhanga railway station | दरभंगा रेलवे स्टेशन पर कपड़े के बंडल में विस्फोट

दरभंगा रेलवे स्टेशन पर कपड़े के बंडल में विस्फोट

दरभंगा (बिहार), 17 जून दरभंगा रेलवे स्टेशन पर बृहस्पतिवार को कपड़े के एक बंडल में अचानक विस्फोट होने से वहां अफरा-तफरी मच गई।

रेलवे पुलिस के अधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि सिकंदराबाद से आई एक ट्रेन से दरभंगा रेलवे स्टेशन के दो नंबर प्लेटफार्म से पार्सल उतार कर एक नंबर प्लेटफार्म पर रखने के क्रम में उसमें विस्फोट हुआ और पार्सल में शामिल कपड़े की एक गठरी में आग लग गई।

उन्होंने बताया कि आग बुझाने के बाद गठरी की जांच करने पर उससे एक बोतल मिला जिसमें कोई तरल पदार्थ भरा हुआ था। फॉरेंसिक टीम को इसकी सूचना दी गई है। उसकी जांच के बाद ही तरल पदार्थ के बारे में कुछ का जा सकता है।

अशोक ने बताया कि कपड़े की इस गठरी को पार्सल के द्वारा मोहम्मद सुफियान नामक व्यक्ति ने सिकंदराबाद से दरभंगा भेजा था, जिसके बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही है।

हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Explosion in bundle of clothes at Darbhanga railway station

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे