राहुल बोस को मनमाने दाम पर केला बेचने वाले होटल की मुश्किल बढ़ी, सरकार ने पूछा- ताजे फल पर GST कैसे लिया?

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 27, 2019 03:53 PM2019-07-27T15:53:22+5:302019-07-27T15:53:22+5:30

अभिनेता राहुल बोस ने ट्वीट के जरिए बताया था कि दो केलों के लिए किस तरह से उनसे 442.50 पैसे की मोटी रकम वसूल की गई।

Explain why Rahul Bose paid GST on tax free bananas JW Marriott told | राहुल बोस को मनमाने दाम पर केला बेचने वाले होटल की मुश्किल बढ़ी, सरकार ने पूछा- ताजे फल पर GST कैसे लिया?

अभिनेता राहुल बोस (फाइल फोटो)

एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट ने शुक्रवार को जेडब्ल्यू मैरियट होटल को दो केलों पर जीएसटी लगाने के लिए कारण बताओ नोटिस भेजा है। इन दो केलों के लिए अभिनेता राहुल बोस को 442.50 पैसे का भुगतान करना पड़ा था।

डिपार्टमेंट ने सेक्टर 35 स्थित होटल से जवाब मांगा है कि जो वस्तु टैक्स फ्री है उसपर जीएसटी कैसे लगाया।

डिपार्टमेंट के असिस्टेंट राजीव चौधरी ने चंडीगढ़ न्यूजलाइन को बताया कि हमने कारण बताओ नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा है। केला फ्रेश फ्रूट की कैटेगरी में आता है और यह टैक्स फ्री है। इसलिए हमने उन्हें नोटिस जारी कर बताने को कहा है कि वह केले पर टैक्स कैसे ले रहे हैं।

अभिनेता राहुल बोस ने ट्वीट के जरिए बताया था कि दो केलों के लिए किस तरह से उनसे 442.50 पैसे की मोटी रकम वसूल की गई। इसके बाद चंडीगढ़ के डिप्टी कमिश्नर और एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर मंदीप सिंह बरार ने इस मामले में जांच का आदेश दिया। इसके बाद विभाग द्वारा गठित टीम के तीन सदस्यों ने सभी जरूरी रिकॉर्ड जब्त कर लिया।
यह भी पढ़ें- राहुल बोस को 442 रुपये के केले बेचकर फंस गया होटल स्टाफ, एक्साइज डिपार्टमेंट करेगा जांच

हालांकि इस पूरे मामले में होटल के अधिकारियों की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। कई बार प्रयास के बाद भी कोई जवाब नहीं आया है।

Web Title: Explain why Rahul Bose paid GST on tax free bananas JW Marriott told

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे