विशेषज्ञों ने एमबीबीएस स्नातकों के कौशल निखार के लिए तीन साल के प्रशिक्षण कार्यक्रम का सुझाव दिया

By भाषा | Updated: December 19, 2021 18:59 IST2021-12-19T18:59:29+5:302021-12-19T18:59:29+5:30

Experts suggest three-year training program to enhance skills of MBBS graduates | विशेषज्ञों ने एमबीबीएस स्नातकों के कौशल निखार के लिए तीन साल के प्रशिक्षण कार्यक्रम का सुझाव दिया

विशेषज्ञों ने एमबीबीएस स्नातकों के कौशल निखार के लिए तीन साल के प्रशिक्षण कार्यक्रम का सुझाव दिया

नयी दिल्ली, 19 दिसंबर स्वास्थ्य पेशेवरों के एक दल ने भारत एवं ब्रिटेन के एमबीबीएस स्नातकों के कौशल को निखारने के लिए तीन साल का प्रशिक्षिण कार्यक्रम शुरू करने की जरूरत पर बल दिया है।

स्वास्थ्य सुविधा से जुड़े उजाला सिग्नस ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स ने हाल में बापियो ट्रेनिंग एकेडमी, पीएचडी चैम्बर ऑफ कॉमर्स और चेवनिंग एलुमनी इंडिया के साथ मिलकर एक गोलमेज परिचर्चा आयोजित की जहां उन्होंने भारत में भारत एवं ब्रिटेन के एमबीबीएस स्नातकों के वास्ते संगठित प्रशिक्षण कार्यक्रम की जररूत पर प्रमुखता से बल दिया।

उजाला सिग्नस ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, बापियो ट्रेनिंग एकेडमी विभिन्न विशेषज्ञताओं में संगठित प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू कर चुकी है। भारतीय मूल के चिकित्सकों की ब्रिटिश एसोसिएशन बापियो उन सबसे बड़े संगठनों में से एक है जिसकी ब्रिटिश विश्वविद्यालयों एवं भारतीय प्रतिष्ठानों के साथ साझेदारी है।

बापियो के इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत इन एमबीबीएस डॉक्टरों को जरूरी प्रतिस्पर्धात्मक कौशल प्रदान करने के लिए भारत एवं ब्रिटेन में दो-दो साल का प्रशिक्षण दिया जाता है ताकि वे पूर्ण योग्य चिकित्सक बन सकें और वापस लौटने पर भारत में योगदान कर सकें।

बयान के मुताबिक, हालांकि अब विशेषज्ञ भारत में तीन साल का नया प्रशिक्षण पाठ्यक्रम शुरू करने की योजना बना रहे हैं। उसके बाद ऐसे चिकित्सकों को ब्रिटेन में चार महीने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

उजाला सिग्नस ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के संस्थापक निदेशक डॉक्टर सचिन बजाज ने कहा, ‘‘ ब्रिटेन में क्षमता सीमित है और उपरोक्त दिशा-दृष्टि हासिल करने के लिए भारत में ही प्रशिक्षण शुरू करने की जरूरत है। इस उद्देश्य की दिशा में उजाला सिग्नस तथा बापियो एमबीबीएस स्नातकों के लिए तीन साल का प्रशिक्षण पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए आपस में हाथ मिलाएंगे। फलस्वरूप, साउथ वेल्स विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री मिलेगी तथा एमआरसीपी परीक्षा भी उत्तीर्ण होगी। विद्यार्थी एनएचएस में पर्यवेक्षक के रूप में काम करते हुए ब्रिटेन में चार महीने भी गुजारेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Experts suggest three-year training program to enhance skills of MBBS graduates

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे