Exit Poll Lok Sabha Election 2024: तीसरी बार मोदी सरकार, एग्जिट पोल में एनडीए 350 पार

By धीरज मिश्रा | Updated: June 1, 2024 19:10 IST2024-06-01T18:54:56+5:302024-06-01T19:10:29+5:30

Exit Poll Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 शनिवार को सातवें चरण के मतदान के बाद संपन्न हुए।

Exit Poll Lok Sabha Election 2024 350 seat nda narendra modi karnataka telangana delhi india andhra pradesh bihar uttar pradesh | Exit Poll Lok Sabha Election 2024: तीसरी बार मोदी सरकार, एग्जिट पोल में एनडीए 350 पार

Photo credit twitter

Highlightsएग्जिट पोल में एनडीए को 350 पार सीट मिल रही हैंइंडिया गठबंधन को जनता ने अस्वीकार किया एग्जिट पोल से पहले इंडिया गठबंधन के नेताओं ने कहा था, जीत रहे हैं 295 सीट

Exit Poll Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 शनिवार को सातवें चरण के मतदान के बाद संपन्न हुए। शाम 6.30 बजे के बाद से तमाम न्यूज चैनल की ओर से एग्जिट पोल जारी किया गया। रिपब्लिक भारत की के द्वारा जारी एग्जिट पोल में एनडीए की सरकार तीसरी बार बनने जा रही है। 543 सीटों पर एनडीए को 359 सीट मिल रही हैं। रिपब्लिक एग्जिट पोल के अनुसार, एनडीए को 359, इंडिया गठबंधन को 154, अन्य को 30। वहीं, टीवी-9 के अनुसार, कर्नाटक की 28 लोकसभा सीटों पर 20 सीट एनडीए के हिस्से में आ रही है। अन्य को 8 सीट। रिपब्लिक भारत के अनुसार, यूपी में एनडीए को 69 से 74 सीट मिल रही है। इंडिया गठबंधन को 6 सीट से लेकर 11 सीट। वहीं बीएसपी को शून्य सीट मिल रही है। एबीपी न्यूज के अनुसार, आंध्र प्रदेश में एनडीए को 21 से 25 सीटें मिल सकती हैं। न्यूज-24 के एग्जिट पोल के अनुसार, असम में बीजेपी को 12 सीट मिल रही हैं।

एग्जिट पोल क्या होता है

चुनाव खत्म होने के बाद एग्जिट पोल जारी किया जाता है, यह एक सर्वेक्षण है। जिसका एकमात्र उद्देश्य है कि देश का मूड किस ओर है। इसमें दिखाया जाता है कि परिणाम के दिन कौन सा राजनीतिक दल कितनी सीट जीत सकता है। यहां समझने वाली बात यह है कि एग्जिट पोल आधिकारिक चुनाव परिणामों के समान नहीं होते हैं। बताते चले कि 2024 लोकसभा चुनाव के फाइनल परिणाम, 4 जून को जारी किया जाएगा।

मालूम हो कि एग्जिट पोल से पहले इंडिया गठबंधन की ओर से मीडिया में बयान दिया गया कि वह 295 सीट जीत रहे हैं और 4 जून को इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित अन्य नेताओं ने भरोसा दिखाया कि अगली सरकार इंडिया गठबंधन की बन रही है, लेकिन, शुरुआती एग्जिट पोल के आए रूझान में साफ हो गया कि तीसरी बार एनडीए की सरकार लौट रही है। 

Web Title: Exit Poll Lok Sabha Election 2024 350 seat nda narendra modi karnataka telangana delhi india andhra pradesh bihar uttar pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे