Uttarakhand 5 Lok Sabha Seat: 'सत्ता के लिए भूख पैदा नहीं करेंगे', उन्होंने हमारा स्थान लिया, पूर्व सीएम हरीश रावत का तंज

By धीरज मिश्रा | Published: April 5, 2024 11:08 AM2024-04-05T11:08:12+5:302024-04-05T11:10:07+5:30

Congress leader Harish Rawat: उत्तराखंड के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि हर स्तर पर हमारा स्थान भाजपा ने ले लिया है।

ex Uttarakhand CM and Congress leader Harish Rawat BJP is active Congress has become lazy | Uttarakhand 5 Lok Sabha Seat: 'सत्ता के लिए भूख पैदा नहीं करेंगे', उन्होंने हमारा स्थान लिया, पूर्व सीएम हरीश रावत का तंज

Photo credit twitter

Highlightsउत्तराखंड के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कांग्रेस को एक्टिव होने की जरूरत हरीश रावत ने कहा बीजेपी ने हमारा स्थान ले लिया हरीश रावत ने कहा सत्ता की भूख पैदा करनी होगी

Congress leader Harish Rawat: उत्तराखंड के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि हर स्तर पर हमारा स्थान भाजपा ने ले लिया है। यह राष्ट्रीय स्तर या प्रांतीय स्तर की बात नहीं है, यहां तक कि गांव स्तर पर, स्थानीय स्तर पर भी उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हमारी जगह ले ली है, जब तक हम उन्हें वहां से नहीं हटाएंगे, तब तक हम कैसे अपने इलाके के नेता बन पाएंगे।

उन्होंने कहा कि सत्ता में रहते हुए बीजेपी एक्टिव हैं उनके कार्यकर्ता एक्टिव हैं। उन्होंने कहा कि अगर हमें उन्हें हटाना है तो हमें ज्यादा एक्टिव होना होगा। तभी हम उन्हें हटा पाएंगे।

कांग्रेसी नेता छोड़ कर बीजेपी में हो रहे हैं शामिल

इन दिनों कांग्रेसी नेता बीजेपी का दामन थाम रहे हैं। इस पर हरीश रावत ने कहा कि बीजेपी वह वॉशिंग मशीन हैं जिसमें जाकर सभी दाग धुल जाते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे जो लोग बीजेपी में जा रहे हैं, शायद हमारे साथ रहते हुए उन पर दाग लग गए होंगे। अब बीजेपी में जा रहे हैं तो दाग धुल जाएंगे। मालूम हो कि बीते दिनों पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्त गौरव वल्लभ बीजेपी में शामिल हो गए।

उन्होंने पहले अपने एक्स पर पोस्ट किया। इस पोस्ट में उन्होंने अपने इस्तीफे के बारे में बताया। इसके कुछ देर बाद वह दिल्ली स्थित बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यालय में जाकर बीजेपी में शामिल हो गए। इससे पहले कांग्रेसी नेता और विजेंद्र सिंह भी बीजेपी में शामिल हुए थे। 

पांच सीट जीतेंगे

हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड में कार्यकर्ता पूरे जोश के साथ जनता के बीच जा रहे हैं। हमें उम्मीद है कि हम उत्तराखंड के लोकसभा चुनाव में अच्छा करेंगे। रावत को भरोसा है कि यहां की पांच लोकसभा सीट कांग्रेस जीतने में कामयाब रहेगी। उन्होंने कहा कि हरिद्वार, गढ़वाल सहित सीटों पर कांग्रेस का दबदबा है।

Web Title: ex Uttarakhand CM and Congress leader Harish Rawat BJP is active Congress has become lazy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे