सुनील जाखड़ ने छोड़ा कांग्रेस का दामन, जातिगत समीकरण को लेकर किए सवाल

By मनाली रस्तोगी | Published: May 14, 2022 12:45 PM2022-05-14T12:45:27+5:302022-05-14T12:55:14+5:30

पंजाब के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने शनिवार को अपने आधिकारिक फेसबुक पेज से लाइव होकर कांग्रेस छोड़ने की घोषणा की। फेसबुक पर लाइव होकर जाखड़ ने जातिगत समीकरण को लेकर भी सवाल किए।

Ex-Punjab Congress chief Sunil Jakhar quits party | सुनील जाखड़ ने छोड़ा कांग्रेस का दामन, जातिगत समीकरण को लेकर किए सवाल

सुनील जाखड़ ने छोड़ा कांग्रेस का दामन, जातिगत समीकरण को लेकर किए सवाल

Highlightsपंजाब के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कांग्रेस आलाकमान पर जमकर निशाना भी साधा।जाखड़ ने पार्टी पर कई आरोप भी लगाए।

चंडीगढ़:कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पंजाब के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने शनिवार को फेसबुक पर पार्टी छोड़ने के अपने फैसले की घोषणा की। मालूम हो, राजस्थान के उदयपुर में कांग्रेस का 13 मई से 15 मई तक चिंतन शिविर जारी है। इस बीच जाखड़ ने पार्टी का दामन छोड़कर एक बड़ा बम फोड़ा है। अपने आधिकारिक फेसबुक पेज से लाइव होकर सुनील जाखड़ ने पार्टी पर कई आरोप भी लगाए। 

यही नहीं, इस दौरान उन्होंने कांग्रेस आलाकमान पर जमकर निशाना भी साधा। इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस में जातिगत समीकरण को ध्यान में रखकर की जा रही राजनीति पर भी सवाल उठाए। बता दें कि कुछ दिनों पहले कांग्रेस ने ‘अनुशासनहीनता’ के लिए सुनील जाखड़ को पार्टी के सभी पदों से हटा दिया था। उन्हें दो सालों के लिए पार्टी से सुस्पेंद करने की सिफारिश भी पंजाब कांग्रेस की ओर से की गई थी। इसपर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को फैसला लेना था। 

गौरतलब है कि कांग्रेस की अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति ने सुनील जाखड़ को अनुशासनहीनता के आरोपों को लेकर गत 11 अप्रैल को ‘कारण बताओ’ नोटिस जारी कर एक सप्ताह के भीतर जवाब मांगा था। इस नोटिस पर जाखड़ की तरफ से जवाब नहीं आया था। ऐसे में नोटिस का जवाब न देने पर उनका जवाब सामने आया था। जाखड़ ने कहा था कि उन्होंने पार्टी की अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति की ओर से दिए गए ‘कारण बताओ’ नोटिस का जवाब नहीं दिया है और समिति को जो फैसला करना है, वह कर लें।

Web Title: Ex-Punjab Congress chief Sunil Jakhar quits party

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे