'हमें बदनाम करने वालों की पहुंच सिर्फ ट्विटर, कंप्यूटर और SMS पर है', आलोचकों को गुलाम नबी ने दिया करारा जवाब

By रुस्तम राणा | Updated: September 4, 2022 15:45 IST2022-09-04T15:19:59+5:302022-09-04T15:45:40+5:30

इस दौरान पूर्व कांग्रेसी नेता ने कहा, वो लोग जो हमें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं उनकी पहुंच सिर्फ ट्विटर, कंप्यूटर और SMS पर है इसलिए कांग्रेस जमीन से गायब हो गई है।

Ex Congress leader Ghulam Nabi Azad slams those who criticized him | 'हमें बदनाम करने वालों की पहुंच सिर्फ ट्विटर, कंप्यूटर और SMS पर है', आलोचकों को गुलाम नबी ने दिया करारा जवाब

'हमें बदनाम करने वालों की पहुंच सिर्फ ट्विटर, कंप्यूटर और SMS पर है', आलोचकों को गुलाम नबी ने दिया करारा जवाब

Highlightsउन्होंने कहा, जम्मू-कश्मीर के लोग मेरी पार्टी का नाम और झंडा तय करेंगेकहा- मैं अपनी पार्टी को एक हिंदुस्तानी नाम दूंगा जिसे हर कोई समझ सकेपूर्ण राज्य की बहाली, भूमि का अधिकार और मूल निवासी को रोजगार, होगा पार्टी का एजेंडा

जम्मू:कांग्रेस से 'आजाद' होने वाले नेता गुलाम नबी ने रविवार जम्मू-कश्मीर पहुंचे। जहां उन्होंने जम्मू के सैनिक कॉलोनी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया। इस दौरान पूर्व कांग्रेसी नेता ने कहा, वो लोग जो हमें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं उनकी पहुंच सिर्फ ट्विटर, कंप्यूटर और SMS पर है इसलिए कांग्रेस जमीन से गायब हो गई है। 

कांग्रेस की मौजूदा स्थिति को लेकर आजाद ने कहा, आज मैं देखता हूं कि कांग्रेस के लोग को जब सुबह बस से जेल में ले जाया जाता है और वे उसी समय डीजी एवं पुलिस कमिश्नर को फोन करते हैं और कहते हैं कि हमारा नाम लिख लीजिए और हमें 1 घंटे में छोड़ दीजिए। यही कारण है कि आज कांग्रेस आगे नहीं बढ़ पा रही है। आजाद के इस कटाक्ष को कांग्रेस द्वारा रविवार को महंगाई और बेरोजगारी को लेकर हुए प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं को पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने से जोड़ा जा सकता है।

नई पार्टी की घोषणा करने की अटकलों को लेकर गुलाम नबी आजाद ने कहा, मैंने अभी तक अपनी पार्टी के लिए नाम तय नहीं किया है। उन्होंने कहा, जम्मू-कश्मीर के लोग पार्टी का नाम और झंडा तय करेंगे। मैं अपनी पार्टी को एक हिंदुस्तानी नाम दूंगा जिसे हर कोई समझ सके।

यहां जनसभा में अपनी पार्टी का एजेंडा बताते हुए कांग्रेस के पूर्व कद्दावर नेता ने कहा, मेरी पार्टी इस बात पर ध्यान देगी कि जम्मू-कश्मीर में पूर्ण राज्य की बहाली, भूमि का अधिकार और मूल निवासी को रोजगार शामिल है। गौरतलब है कि बीते माह 26 अगस्त को, आजाद ने राहुल गांधी की "अपरिपक्वता" का हवाला देते हुए पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने राहुल गांधी को पार्टी में "परामर्श तंत्र को ध्वस्त करने" के लिए दोषी ठहराया था।

Web Title: Ex Congress leader Ghulam Nabi Azad slams those who criticized him

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे