केंद्र प्रायोजित एमटेक पाठ्यक्रम में ईडब्ल्यूएस कोटे से प्रवेश नहीं हुआ : अन्ना विश्वविद्यालय

By भाषा | Updated: March 12, 2021 20:39 IST2021-03-12T20:39:04+5:302021-03-12T20:39:04+5:30

EWS quota not admitted in centrally sponsored MTech syllabus: Anna University | केंद्र प्रायोजित एमटेक पाठ्यक्रम में ईडब्ल्यूएस कोटे से प्रवेश नहीं हुआ : अन्ना विश्वविद्यालय

केंद्र प्रायोजित एमटेक पाठ्यक्रम में ईडब्ल्यूएस कोटे से प्रवेश नहीं हुआ : अन्ना विश्वविद्यालय

चेन्नई, 12 मार्च अन्ना विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को मद्रास उच्च न्यायालय को सूचित किया कि उसके यहां एमटेक जैव प्रौद्योगिकी एवं एमटेक कम्प्यूटेशनल टेक्नोलॉजी पाठ्यक्रम में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) श्रेणी में कोई प्रवेश नहीं दिया गया।

विश्वविद्यालय ने यह जानकारी दो विद्यार्थियों की याचिका के जवाब में दाखिल हलफनामें दी। इन विद्यार्थियों ने दावा किया था कि विश्वविद्यालय कुल 49.5प्रतिशत आरक्षण में ही 10 प्रतिशत ईडब्ल्यूएस आरक्षण दे रहा है।

न्यायमूर्ति बी पुगलेंणधि ने विश्वविद्यालय का जवाबी हलफनामा रिकॉर्ड में शामिल करने के साथ ही याचिका बंद कर दी।

उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय ने केंद्र प्रायोजित इन दो पाठ्यक्रमों को पहले रद्द कर दिया था क्योंकि सरकार ने जोर दिया था कि इनमें केवल 49.5 प्रतिशत आरक्षण होना चाहिए जबकि राज्य सरकार तमिलनाडु के अनुरूप 69 प्रतिशत आरक्षण देने पर जो दे रही थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: EWS quota not admitted in centrally sponsored MTech syllabus: Anna University

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे