इवुशेल्ड ने ओमीक्रोन को निष्प्रभावी करने की गतिविधि बरकरार रखी: एस्ट्राजेनेका
By भाषा | Updated: December 17, 2021 22:55 IST2021-12-17T22:55:23+5:302021-12-17T22:55:23+5:30

इवुशेल्ड ने ओमीक्रोन को निष्प्रभावी करने की गतिविधि बरकरार रखी: एस्ट्राजेनेका
नयी दिल्ली, 17 दिसंबर दवा कंपनी एस्ट्राजेनेका ने शुक्रवार को कहा कि एक प्रीक्लिनिकल अध्ययन से यह निष्कर्ष निकला है कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए इसके एंटीबॉडी संयोजन इवुशेल्ड ने ओमीक्रोन स्वरूप को निष्प्रभावी करने की गतिविधि बरकरार रखी।
यह अध्ययन यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (यूएसएफडीए), सेंटर फॉर बायोलॉजिक्स इवॉल्यूशन एंड रिसर्च के जांचकर्ताओं द्वारा स्वतंत्र रूप से किया गया। अध्ययन को अमेरिकी सरकार के अनुसंधान कोष द्वारा समर्थित किया गया।
इवुशेल्ड (टिक्सागेविमैब और सिल्गाविमैब) कोविड-19 की रोकथाम के लिए एक लंबे समय तक काम करने वाला एंटीबॉडी संयोजन है।
मेनी पैंगालोस, कार्यकारी उपाध्यक्ष, बायोफार्मास्युटिकल्स आर एंड डी, एस्ट्राजेनेका ने एक बयान में कहा, ‘‘इस अध्ययन से पता चलता है कि इवुशेल्ड ओमीक्रॉन स्वरूप के खिलाफ निष्प्रभावी करने की गतिविधि बरकरार रखता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।