लाइव न्यूज़ :

शाम के मुख्य समाचार: डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- भारत और अमेरिका कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद से सुरक्षा देने को प्रतिबद्ध है, जानें बड़ी खबरें

By भाषा | Updated: February 24, 2020 19:54 IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि भारत और अमेरिका अपने-अपने लोगों को कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद से सुरक्षा देने को प्रतिबद्ध हैं।

Open in App
ठळक मुद्देप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यात्रा को भारत और अमेरिका के संबंधों में नया अध्याय करार दिया।अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का सोमवार को भारत की पहली यात्रा में यहां आने पर शानदार स्वागत किया गया ।

सोमवार को शाम छह बजे तक भाषा से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार है:-

अमेरिका कट्टरपंथी इस्लामिक आतंकवाद से लोगों की सुरक्षा को प्रतिबद्ध : राष्ट्रपति ट्रंप अहमदाबाद: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि भारत और अमेरिका अपने-अपने लोगों को कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद से सुरक्षा देने को प्रतिबद्ध हैं और दोनों देश अपने रक्षा संबंधों को विस्तार देने और एक ‘शानदार कारोबारी समझौते’ पर काम कर रहे हैं।

मोदी लीड मोटेरा भाषण राष्ट्रपति ट्रंप की यात्रा भारत-अमेरिका संबंधों में नया अध्याय : मोदी अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यात्रा को भारत और अमेरिका के संबंधों में नया अध्याय करार देते हुए सोमवार को कहा कि यह दोनों देशों के लोगों की प्रगति और समृद्धि का एक नया दस्तावेज बनेगा।

ट्रंप दूसरी लीड आगमन अहमदाबाद में शंख-ढोलक सांस्कृतिक प्रस्तुति से राष्ट्रपति ट्रंप का शानदार स्वागत अहमदाबाद- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का सोमवार को भारत की पहली यात्रा में यहां आने पर शानदार स्वागत किया गया । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अहमदाबाद हवाई अड्डे पर अमेरिकी राष्ट्रपति एवं उनकी पत्नी की अगवानी की और ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम के लिये मोटेरा स्टेडियम के मार्ग पर लोग कतारबद्ध होकर उनका स्वागत कर रहे थे।

ट्रंप ताजमहल राष्ट्रपति ट्रंप ताजमहल पहुंचे, कहा भारत को पसंद करता है अमेरिका आगरा- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप ऐतिहासिक ताजमहल को देखने सोमवार की शाम आगरा पहुंचे और प्रेम के प्रतीक के तौर पर बनाए गए 17वीं सदी के मुगल युग के मकबरे को देखकर आश्चर्यचकित हो गए।

भारत अमेरिका ट्रंप व्यापार भारत, अमेरिका के बीच चल रही है एक ‘शानदार’ व्यापार करार को लेकर बातचीत : ट्रंप अहमदाबाद- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि भारत और अमेरिका के बीच एक ‘शानदार’ व्यापार समझौते को लेकर बातचीत हो रही है। यह अब तक हुए सबसे बड़े व्यापार समझौतों में से एक होगा।

सीएए दूसरी लीड झड़प जाफराबाद और मौजपुर इलाकों में प्रदर्शनकारियों ने दो घरों को आग लगाई नयी दिल्ली- उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद और मौजपुर इलाकों में प्रदर्शनकारियों ने कम से कम दो घरों में आग लगा दी, जिससे तनाव और बढ़ गया है। इन इलाकों में सोमवार को लगातार दूसरे दिन सीएए समर्थक और विरोधी समूहों के बीच झड़पें हुईं। प्रदर्शनकारियों ने एक-दूसरे पर पथराव किया।

अयोध्या लीड बोर्ड अयोध्या में जमीन लेगा सुन्नी वक्फ बोर्ड : मस्जिद के साथ रिसर्च सेंटर, अस्पताल भी बनेगा लखनऊ- उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर राज्य सरकार द्वारा अयोध्या में दी गयी पांच एकड़ जमीन को स्वीकार करते हुए उस पर मस्जिद के साथ—साथ 'इंडो—इस्लामिक' सेंटर, अस्पताल और लाइब्रेरी के निर्माण का फैसला किया है।

न्यायालय लीड शाहीन बाग शाहीनबाग विरोध प्रदर्शन: वार्ताकारों ने सीलबंद लिफाफे में अपनी रिपोर्ट पेश की नयी दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में यहां शाहीन बाग में चल रहे धरना के मामले में न्यायालय द्वारा नियुक्त वार्ताकारों ने सोमवार को शीर्ष अदालत में सीलबंद लिफाफे में अपनी रिपोर्ट पेश की।

चीन भारत वायरस वायुसेना की उड़ान को मंजूरी देने में विलंब पर भारतीय, चीनी अधिकारी संपर्क में : चीन बीजिंग- चिकित्सा सामग्री लेकर करोना वायरस से सबसे बुरी तरह प्रभावित चीनी शहर वुहान जाने और वहां से भारतीयों को लेकर वापस आने के लिए वायुसेना की एक विशेष उड़ान को मंजूरी देने में हुई देरी के संबंध में दोनों देशों के अधिकारी संपर्क में थे। चीन ने सोमवार को यह जानकारी दी।

चीन लीड संसद कोरोना वायरस प्रभावित चीन ने दशकों बाद पहली बार संसद का वार्षिक सत्र स्थगित किया बीजिंग: चीन ने घातक कोरोना वायरस के कारण पांच मार्च से शुरू हो रहे अपनी संसद के वार्षिक सत्र को स्थगित करने का सोमवार को निर्णय किया।

चीन वायरस मामले दुनिया भर में 79,000 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में बीजिंग- चीन से शुरू हुए कोरोना वायरस के प्रकोप ने दुनिया भर के 79,000 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है। खेल22 खेल राष्ट्रमंडल लीड भारत भारत जनवरी में राष्ट्रमंडल निशानेबाजी और तीरंदाजी चैम्पियनशिप की मेजबानी करेगा लंदन- भारत राष्ट्रमंडल निशानेबाजी और तीरंदाजी चैंपियनशिप की मेजबानी जनवरी 2022 में चंडीगढ़ में करेगा और बर्मिंघम में होने वाले खेलों में इसके पदकों को ‘प्रतिस्पर्धी देशों की रैंकिंग’ के लिए शामिल किया जायेगा।

खेल लीड भारत भारतीय बल्लेबाजों ने घुटने टेके, न्यूजीलैंड की दस विकेट से बड़ी जीत वेलिंगटन: भारतीय बल्लेबाजों ने विपरीत परिस्थितियों में फिर से आसानी से घुटने टेक दिये जिससे न्यूजीलैंड ने सोमवार को यहां पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में चौथे दिन पहले सत्र में ही दस विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। अर्थ41 लीड शेयर कोरोना वायरस की चिंता से बाजार धाराशायी, सेंसेक्स 807 अंक डूबा मंबई- भारतीय शेयर बाजारों में सोमवार को जोरदार गिरावट आयी और बीएसई सेंसेक्स करीब 807 अंक का गोता लगा गया। इस साल यह दूसरा मौका है जब सेंसेक्स में इतनी बड़ी गिरावट आयी है।  

टॅग्स :डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्राडोनाल्ड ट्रम्पकोरोना वायरसआगराजाफराबाद हिंसा
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वTrump Health Report: व्हाइट हाइस ने जारी किया राष्ट्रपति ट्रंप का एमआरआई स्कैन, जानें हेल्थ रिपोर्ट में क्या आया सामने

विश्वअमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के लिए दो तीखे लाल मिर्च..!

विश्वUS: ट्रंप ने अफगान वीजा किया रद्द, अब अमेरिका नहीं आ सकेंगे अफगान नागरिक, व्हाइट हाउस फायरिंग के बाद एक्शन

विश्वUS: डोनाल्ड ट्रंप ने कई देशों के ग्रीन कार्ड की जांच का दिया आदेश, जानें भारतीय पर क्या होगा इसका असर?

विश्वव्हाइट हाउस के पास फायरिंग की घटना में नेशनल गार्ड की मौत, एक की हालात गंभीर, ट्रंप ने दी जानकारी

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत