भले ही अन्नाद्रमुक एक सीट जीत जाए पर विजेता भाजपा का विधायक होगा: द्रमुक प्रमुख

By भाषा | Updated: March 21, 2021 16:38 IST2021-03-21T16:38:35+5:302021-03-21T16:38:35+5:30

Even if AIADMK wins one seat, the winner will be BJP MLA: DMK chief | भले ही अन्नाद्रमुक एक सीट जीत जाए पर विजेता भाजपा का विधायक होगा: द्रमुक प्रमुख

भले ही अन्नाद्रमुक एक सीट जीत जाए पर विजेता भाजपा का विधायक होगा: द्रमुक प्रमुख

कांचीपुरम (तमिलनाडु), 21 मार्च द्रमुक प्रमुख एमके स्टालिन ने यहां रविवार को कहा कि छह अप्रैल को राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में अन्नाद्रमुक एक भी सीट जीत गई तो भी जीत ‘भाजपा विधायक’ की होगी और इसलिए लोगों को उनकी पार्टी और गठबंधन सहयोगियों को वोट देना चाहिए।

यहां नजदीक में उथीरामेरुर में प्रचार करते हुए स्टालिन ने कहा कि उनकी पार्टी तमिलनाडु की 234 में से 200 सीटें जीतेगी।

राज्य में उनके प्रचार को मिल रही लोगों की प्रतिक्रिया को देखते हुए, शीर्ष द्रमुक नेता ने कहा, “ सिर्फ हम ही सभी 234 सीटें जीतेंगे।”

उन्होंने कहा, “ भले ही अन्नाद्रमुक तमिलनाडु में एक सीट जीत भी जाती है, तो भी विजेता अन्नाद्रमुक विधायक नहीं, बल्कि भाजपा विधायक होगा।”

स्टालिन ने दावा किया कि थेनी से लोकसभा में अन्नाद्रमुक के एकमात्र सदस्य और उपमुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम के बेटे पी रविंद्रनाथ ‘भाजपा सांसद’ के तौर पर काम करते हैं और इससे उनकी मंशा साबित होती है।

स्टालिन ने कहा, “... हमें भाजपा को जीतने नहीं देना चाहिए और इसी तरह अन्नाद्रमुक को भी कामयाब नहीं होने देना चाहिए।”

मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों को दोहराते हुए द्रमुक प्रमुख ने दावा किया कि अन्नाद्रमुक भाजपा की एक ‘शाखा’ है।

पलानीस्वामी भ्रष्टाचार के आरोपों को झूठा बताकर खारिज कर चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Even if AIADMK wins one seat, the winner will be BJP MLA: DMK chief

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे