कश्मीर में मामूली झड़प के बीच कश्मीर पहुंचा EU प्रतिनिधिमंडल, डल झील की सैर के बाद किया सरकारी लंच

By सुरेश एस डुग्गर | Published: October 29, 2019 08:31 PM2019-10-29T20:31:40+5:302019-10-29T20:31:40+5:30

यूरोप प्रतिनिधिमंडल में इटली, जर्मनी, ब्रिटेन, फ्रांस और पोलैंड के एमपी शामिल हैं। इस दौरे के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी उनके साथ मौजूद रहे।  एयरपोर्ट से इस दल को कड़ी सुरक्षा के बीच लंच के लिए ले जाया गया है।

EU delegation arrives in Kashmir amid minor skirmishes, government lunch after Dal Lake stroll | कश्मीर में मामूली झड़प के बीच कश्मीर पहुंचा EU प्रतिनिधिमंडल, डल झील की सैर के बाद किया सरकारी लंच

मंगलवार सुबह यूरोपीय संघ में शामिल देशों के करीब 23 सांसदों का दल श्रीनगर पहुंचा। 

Highlightsयूरोपीय संघ के सांसदों के इस दौरे के बीच भी कश्मीर में बंद लागू रहा। एयरपोर्ट से इस दल को कड़ी सुरक्षा के बीच लंच के लिए ले जाया गया है।

यूरोपियन यूनियन के 23 सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल घाटी के जमीनी हालात का जायजा लेने के लिए एक दिवसीय दौरे पर मंगलवार को श्रीनगर पहुंचा था। यूरोप प्रतिनिधिमंडल में इटली, जर्मनी, ब्रिटेन, फ्रांस और पोलैंड के एमपी शामिल हैं। इस दौरे के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी उनके साथ मौजूद रहे।  एयरपोर्ट से इस दल को कड़ी सुरक्षा के बीच लंच के लिए ले जाया गया है। इसके बाद सेना के 15 कोर के मुख्यालय में इस दल को कश्मीर घाटी में आतंकवाद को बढ़ावा देने में पाकिस्तान की भूमिका सहित कई जानकारियां दी गई।

 कश्मीर में जारी प्रतिबंधों के बीच मंगलवार को यूरोपीय सांसदों के प्रतिनिधिमंडल का एक दिवसीय घाटी का दौरा ‘सरकारी लंच’ और डल झील की सैर के साथ संपन्न हो गया। मंगलवार सुबह यूरोपीय संघ में शामिल देशों के करीब 23 सांसदों का दल श्रीनगर पहुंचा। 

वहां पहुंचने पर दल को श्रीनगर एयरपोर्ट से कड़ी सुरक्षा के बीच पहले होटल ले जाया गया और फिर वहां से उन्हें स्थानीय प्रशासन द्वारा आयोजित लंच में शामिल होने के लिए ले जाया गया। इसके बाद सेना के 15 कोर मुख्यालय में प्रतिनिधिमंडल को कश्मीर के हालात की जानकारी दी गई। दौरे के दौरान विदेश प्रतिनिधिमंडल ने डल झील की सैर भी की।

 हालांकि, यूरोपीय संघ के सांसदों के इस दौरे के बीच भी कश्मीर में बंद लागू रहा। बाजारों में दुकानें बंद रहीं और सड़कों से सार्वजनिक परिवहन नदारद रहे। सड़कों पर निजी वाहनों की संख्या भी ना के बराबर देखी गई। 

मंगलवार को श्रीनगर के ज्यादातर बाजार बंद रहे। हालांकि, कश्मीर में मंगलवार से शुरू मैट्रिक की परीक्षा की वजह से स्कूलों और परीक्षा केंद्रों पर कुछ छात्र जरूर नजर आए, लेकिन कई इलाकों से प्रदर्शनों और झड़पों की खबरें भी आईं। इस दौरे की वजह से घाटी में सुरक्षा और कड़ी की गई है, जिससे पहले से प्रतिबंध झेल रहे स्थानीय लोगों में इसे लेकर आक्रोश देखा गया।
 

Web Title: EU delegation arrives in Kashmir amid minor skirmishes, government lunch after Dal Lake stroll

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे