थियेटर कमानों की स्थापना में दो से तीन साल का समय लग सकता है

By भाषा | Updated: September 9, 2021 00:20 IST2021-09-09T00:20:57+5:302021-09-09T00:20:57+5:30

Establishment of theater commands may take two to three years. | थियेटर कमानों की स्थापना में दो से तीन साल का समय लग सकता है

थियेटर कमानों की स्थापना में दो से तीन साल का समय लग सकता है

नयी दिल्ली, आठ सितंबर प्रस्तावित 'थियेटर कमानों' की स्थापना में दो से तीन साल का समय लग सकता है क्योंकि उनके निर्माण के लिए महत्वपूर्ण ढांचागत बदलाव करने होंगे। सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

सूत्रों ने कहा कि सेना, नौसेना और वायु सेना के वरिष्ठ अधिकारियों को नए ढांचे को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का काम सौंपा गया है।

उन्होंने कहा कि इस महत्वाकांक्षी योजना को आगे बढ़ाने का काम करने वाले अधिकारियों से अपेक्षा है कि वे नयी संरचनाओं के विभिन्न परिचालन पहलुओं पर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।

योजना के अनुसार, प्रत्येक थियेटर कमान में थल सेना, नौसेना और वायु सेना की इकाइयां होंगी और ये सभी एक ऑपरेशनल कमांडर के तहत निर्दिष्ट भौगोलिक क्षेत्र में सुरक्षा चुनौतियों की निगरानी करने वाली एक इकाई के रूप में काम करेंगी। वर्तमान में थल सेना, नौसेना और वायु सेना की अलग-अलग कमान हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Establishment of theater commands may take two to three years.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे