लाइव न्यूज़ :

JNU हिंसा के शिकार छात्रों के समर्थन में उतरीं समूची कांग्रेस, शाह पर लगाए गंभीर आरोप, जांच के लिए सोनिया गांधी ने बनाई स्पेशल कमेटी

By शीलेष शर्मा | Updated: January 7, 2020 06:45 IST

जेएनयू में हुई हिंसा को लेकर तथ्यों का पता लगाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक चार सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है.  इस समिति में सुष्मिता देव भूतपूर्व सांसद, हेबी एडन सांसद, सैय्यद नासिर हुसैन सांसद और अमृता धवन सदस्य होगें.

Open in App
ठळक मुद्दे जवाहर लाल यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में रविवार शाम हुई हिंसा, तोड़फोड़ बाद कई जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। रविवार (5 जनवरी 2020) शाम को जेएनयू परिसर में नकाब लगाए लोगों ने हमला किया।जेएनयू छात्र संघ ने एबीवीपी पर हमले का आरोप लगाया। हालांकि एबीवीपी ने आरोप से इनकार किया है।

जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय में हुई हिंसा के लिए कांग्रेस ने सीधे गृह मंत्री अमित शाह को जिम्मेदार ठहराते हुए आरोप लगाया है कि विश्वविद्यालय में हुई हिंसा के पीछे अमित शाह की सहमति और उनका संरक्षण था. कांग्रेस ने सीधे आरोप लगाते हुए इस पूरे मामले की सर्वोच्च न्यायालय के पीठासीन न्यायाधीश की अध्यक्षता में न्यायिक जांच कराने की मांग की है. कांग्रेस का यह भी आरोप था कि यह एक प्रायोजित हिंसा थी जो अमित शाह और नरेंद्र मोदी के युवा और छात्रों के साथ किए जा रहे व्यवहार का नतीजा है. 

सोनिया गांधी ने JNU हिंसा की कड़ी निंदा की

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस पूरे मामले की कड़ी निंदा करते हुए एक बयान जारी किया और आरोप लगाया कि मोदी सरकार युवा और छात्रों की आवाज़ को दबाने और कुचलने का काम कर रही है. उन्होंने जेएनयू में हुए हिंसा को गुन्डों द्वारा सरकार के इशारे पर की गयी कार्यवाही बताया और कहा कि कांग्रेस इसे स्वीकार नहीं करेगी. सोनिया का यह भी आरोप था कि भाजपा सरकार की मदद से पुलिस और गुन्डें विश्वविद्यालय के परिसरों में जाकर देशभर में आतंक फैलाने का काम कर रहे है.जिसके विरोध में कांगे्रस हर स्तर पर उतरेगी और उन छात्रों के समर्थन में खड़ी रहेगी जो इसके शिकार हुए है.

जानें JNU हिंसा पर  पी. चिदंबरम, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने क्या कहा? 

पूर्व गृहमंत्री पी. चिदंबरम ने भी  हिंसा की निंदा करते हुए मांग की कि जिन लोगों ने इस हिंसा को अंजाम दिया उन्हें चिंन्हित किया जाए और 24 घंटों में गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कार्यवाही हो साथ ही उन अधिकारियों की जवाबदेही भी तय हो जो इसके लिए जिम्मेदार है.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी जो कल रात घटना के तुरंत बाद घायल छात्रों से मिलने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान पहुंची ने कहा कि भारत अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने उदारवादी लोकतंत्र की प्रतिष्ठा रखता है. लेकिन मोदी और शाह की  सरकार और उनके गुंडों ने जिस तरह विश्वविद्यालयों के परिसरों में जाकर  छात्रों के साथ बर्बरता की उससे देश की साख को धक्का लगा है.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हिंसा की कड़ी शब्दों में निंदा करते हुए मोदी सरकार पर कड़ा हमला बोला यह कहते हुए कि देश फासिस्टों के नियंत्रण में है. बहादुर छात्रों की आवाज आज डरी हुई है. जेएनयू की हिंसा से डर झलकता है.  लगता है यह सरकार छात्रों की गूंज से घबरा गई है.

कांग्रेस केवल बयान ही नहीं दे रही बल्कि विश्वविद्यालयों के छात्रों को खुला समर्थन देकर अब सड़कों पर उतरने की तैयारी में भी है. चूंकि  दिल्ली में चुनाव घोषित हो चुके है इसलिए पार्टी के नेता मानते है कि मोदी सरकार और भाजपा को घेरने के लिए अब सड़कों पर उतरने का समय है. 

जेएनयू हिंसा की जांच के लिए सोनिया ने बनाई कमेटी

जेएनयू में हुई हिंसा को लेकर तथ्यों का पता लगाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक चार सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है.  इस समिति में सुष्मिता देव भूतपूर्व सांसद, हेबी एडन सांसद, सैय्यद नासिर हुसैन सांसद और अमृता धवन सदस्य होगें. यह समिति विश्वविद्यालय में जाकर तथ्यों का पता लगाएगी और कांग्रेस अध्यक्ष को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. 

इस बीच राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने बयान जारी कर मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि जब से मोदी सरकार सत्ता में आई है शिक्षण संस्थानों की स्वाय्यता खतरे में पड़ गयी है लोकतंत्र की संस्थाओं को बर्बाद किया जा रहा है और युवाओं और छात्रों की आवाज़ को दबाया जा रहा है. 

आजाद का मानना था कि सत्ता के दम पर विरोध करने वाले स्वरों को दबाना लोकतंत्र के बड़ा खतरा है केवल छात्रों पर ही नहीं हिंसा करने वालों ने शिक्षकों पर हमला बोला और सरकार तथा पुलिस पूरे घटनाक्रम को चुपचाप देखती रही.

टॅग्स :भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेससोनिया गाँधीजवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू)
Open in App

संबंधित खबरें

भारतNational Herald case: सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज, दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया मामला

भारत'सोनिया गांधी ने सत्ता का त्याग किया...': कर्नाटक में सिद्धारमैया के साथ सत्ता संघर्ष के बीच बोले डीके शिवकुमार

भारतकांग्रेस संकटः 2.5 साल फार्मूला?, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के बाद कर्नाटक में मुसीबत, वोक्कालिगा संत ने शिवकुमार का किया समर्थन

भारतJNU Election Result 2025 Declared: अदिति मिश्रा ने जीता अध्यक्ष पद का चुनाव, चुनाव परिणाम में लेफ्ट यूनाइटेड का दबदबा

भारतJNUSU Election Results 2025: लेफ्ट फ्रंट 4 में से 3 पदों पर कर रही है लीड, एबीवीपी 1 पद पर आगे

भारत अधिक खबरें

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी