लाइव न्यूज़ :

राज्य सरकार को मजबूत बनाने के लिए उपचुनाव में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करें : गहलोत

By भाषा | Updated: March 30, 2021 19:29 IST

Open in App

जयपुर, 30 मार्च राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को मतदाताओं से अपील किया वे राज्य सरकार को मजबूत बनाने के लिए वे तीन विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करें।

गहलोत ने चुनावी बांड पर केन्द्र सरकार को घेरते हुए कहा कि लोकतंत्र में अगर बराबर की लड़ाई नहीं होगी तो लोकतंत्र मजबूत कैसे होगा। गहलोत ने आरोप लगाया कि देश में लोकतंत्र खतरे में है।

चूरू के सुजानगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी मनोज मेघवाल के नामांकन जनसभा को संबोधित करते हुए गहलोत ने कहा, ‘‘भाजपा दुनिया की सबसे अमीर पार्टी है। अब वह चुनावी बांड लेकर आयी है। आशा थी कि उच्चतम न्यायालय इसे प्रतिबंधित कर देगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ।’’

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘आज स्थित यह है कि कोई अगर 100 करोड़ रुपये का बांडनिकालता हैतो उसमें से 95 करोड़ रुपये भाजपा के खाते में जाते हैं और बाकी पांच करोड़ रुपये कांग्रेस, भाकपा, माकपा, बसपा के हिस्से में आते हैं.... ऐसे में आप कल्पना कीजिये लोकतंत्र में अगर बराबर की लड़ाई नहीं होगी तो लोकतंत्र मजबूत कैसे होगा।’’

वहीं भीलवाड़ा के सहाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी गायत्री त्रिवेदी के समर्थन में आयोजित सभा में गहलोत ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘देश में लोकतंत्र खतरे में है, कोई ढंग से बात नहीं कर सकता। टेलीफोन पर बात करते डरता है।’’ गहलोत ने कहा, ‘‘कोई केंद्र सरकार की आलोचना कर दे तो उसे देशद्रोही बताते हुए जेल में बंद कर दिया जाता है।’’

किसान आंदोलन के मुद्दे पर केन्द्र सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि किसानों के आशीर्वाद से आप जीत कर आए…, संसद में भारी बहुमत मिला लेकिन अब वही सरकार आंदोलनरत किसानों की कोई सुनवाई नहीं कर रही है.. जिद पर अड़ी हुई है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि इस माहौल में केन्द्र सरकार इन कानूनों को लागू कर ही नहीं पायेगी... कितनी भी कोशिश करले लागू नहीं कर पाएगी।’’

राजसमंद में कांग्रेस प्रत्याशी तनसुख बोहरा के समर्थन में आयोजित जनसभा में गहलोत ने जनता से अपील किया कि तीनों विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशियों को जीत दिलाएं ताकि राज्य सरकार को गिराने का प्रयास कर रहे लोगों तक स्पष्ट संदेश पहुंचे।

प्रतिपक्ष के नेता गुलाबचंद कटारिया के इस बयान पर कि यह सरकार छह महीने में चली जायेगी... तंज कसते हुए गहलोत ने कहा, ‘‘नेता प्रतिपक्ष बोलते थे कि सरकार छह महीने में गिर जायेगी। छह महीने होने वाले होंगे... उनकी भविष्यवाणी आपके सामने है... इसलिये मैं चाहूंगा कि आपलोग इन भविष्यवाणियों को फेल करें।’’ उन्होंने राज्य सरकार को और मजबूत बनाने के लक्ष्य से उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों को जिताने की अपील की।

सचिन पायलट ने उपचुनाव में तीनों सीटों पर कांगेस को जीत मिलने पर विश्वास जताया। उन्होंने कहा, ‘‘पूर्वोत्तर के राज्य असम में भी कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है।’’

इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और राजस्थान के प्रभारी अजय माकन ने भी जनसमूह को संबोधित किया।?

उल्लेखनीय है कि राजस्थान के सुजानगढ़, चुरू और राजसमंद विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। 30 मार्च नामांकन का अंतिम दिन था। 31 मार्च को पर्चों की जांच और छंटनी की जाएगी जबकि तीन अप्रैल तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकेंगे। 17 अप्रैल को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा जबकि मतगणना दो मई को करवाई जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटRohit Sharma 20000 Runs: रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए 20,000 रन, बने भारत के चौथे बल्लेबाज

क्रिकेटRohit Sharma IND vs SA 3rd ODI: 27 रन और 20000 रन पूरे, भारत के चौथे खिलाड़ी, देखिए लिस्ट

क्रिकेटAustralia vs England, 2nd Test: 150 साल में सिर्फ तीसरी बार, टेस्ट पारी में ऑस्ट्रेलिया के सभी 11 बल्लेबाजों ने दोहरे अंक में बनाए रन

क्रिकेटAustralia vs England, 2nd Test: इंग्लैंड 43 रन पीछे और हाथ में 4 विकेट, दूसरी पारी में सस्ते में निपटे अंग्रेज खिलाड़ी 

कारोबार500 किमी तक की उड़ान के लिए किराया 7,500, 500-1,000 किमी के लिए टिकट की कीमत 12,000 रुपये तय, जानें रेट लिस्ट

भारत अधिक खबरें

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत